बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी की हुई समीक्षा

अनुमंडल सभागार में शनिवार को एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक व संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:29 PM

दलसिंहसराय : अनुमंडल सभागार में शनिवार को एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक व संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई. जिसमें एसडीओ द्वारा सभी सदस्यों से महादलित टोले में हर घर नल का जल, बासगीत पर्चा, क्रय नीति के तहत भूमि उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा करते हुए अन्य बिन्दुओं पर सुझाव प्राप्त किया. वहीं छूटे हुए लोगों को योजनाओं का लाभ देने की बात कही. साथ ही, बाढ़ पूर्व तैयारी की बैठक में अनुमंडल क्षेत्र में आने वाले बाढ़ तटबंधों की सुरक्षा, नाव व नाविक की व्यवस्था, सूखा भोजन,शुद्ध पेयजल, लाइफ जैकेट , गोताखोरों की व्यवस्था, सामुदायिक रसोई केन्द्र, ऊंचे स्थलों पर शरण की व्यवस्था, बचाव राहत दल का गठन करने सहित अन्य बिन्दुओं”” की समीक्षा की गयी एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version