लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशियों की हुई समीक्षा

माकपा जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक मनोज प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. राज्य सचिव ललन चौधरी व केन्द्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार के पर्यवेक्षक थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:12 PM

समस्तीपुर : माकपा जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक मनोज प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. राज्य सचिव ललन चौधरी व केन्द्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार के पर्यवेक्षक थे. इसमें मुख्य रूप से गत लोकसभा चुनाव में महागठबंधन समर्थित उम्मीदवारों में खगड़िया, उजियारपुर और समस्तीपुर क्षेत्र की समीक्षा की गई. राज्य सचिव ललन चौधरी ने आने वाले दिनों में पार्टी और संगठन को मजबूत कर जनता के ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष करने का आह्वान किया. श्री कुमार ने कहा आरएसएस और भाजपा ने धर्म के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करने का कोशिश की. मौके पर विधायक अजय कुमार, रामाश्रय महतो, रामदयाल भारती, सत्यनारायण सिंह, महेश कुमार, उपेन्द्र राय, रघुनाथ राय, गंगाधर विश्वनाथ महतो, श्याम किशोर कमल, उपेन्द्र राय, मिथलेश सिंह, जयजय राम यादव, दिनेश पासवान, नवीन सिंह, संजीव शम्भू, अवधेश मिश्र, रामसेवक राय, लाला प्रसाद, अरविंद कुमार, शशिकांत झा, कृष्ण कुमार सिन्हा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version