लोकसभा चुनाव की हुई समीक्षा

प्रखंड जदयू कार्यकारी समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल की अध्यक्षता में पुस्तकालय भवन चांद सूरज में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:18 PM
an image

विभूतिपुर : प्रखंड जदयू कार्यकारी समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल की अध्यक्षता में पुस्तकालय भवन चांद सूरज में संपन्न हुई. इसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई. सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विशेष चर्चा की गई. साथ ही जिले के दोनों लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी नित्यानंद राय और शांभवी चौधरी की जीत पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय और भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को मंत्री बनाने पर भी हर्ष व्यक्त किया. इस बैठक में तरुण सिंह, रामबालक राय, अयोध्या पंडित, राम आशीष सिंह, अशोक राय, राम बहादुर सिंह, चांदनी देवी, रविंद्र कुमार, अवधेश राय, यूनुस खान, इंदु चौधरी, टुनटुन मिश्र, श्याम कुमार, रामबली सिंह, श्यामानंद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version