समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने समाहरणालय सभा कक्ष में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक की. तैयारी के क्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने नजारत उप समाहर्ता से आमंत्रण कार्ड के संबंध में पूछताछ की. बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर आमंत्रण कार्ड तैयार कर वितरण करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी. इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को पटेल फील्ड का निरीक्षण कर वहां स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के लिए की जाने वाली संपूर्ण तैयारी का अवलोकन कर ससमय कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे नगर में साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त परेड की तैयारी के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ,एनसीसी के पदाधिकारी और स्काउट गाइड के पदाधिकारी से की जा रही तैयारी की समीक्षा करते हुए उन्हें बेहतर तरीके से परेड करने के लिए पूर्व रिहर्सल कर सभी तैयारी पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया. प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को प्रोग्राम का मिनट टू मिनट तैयारी कर अनुमोदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त विधि व्यवस्था के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को व अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता , उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त ,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और स्वतंत्रता दिवस तैयारी संबंधी समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है