सेक्टर पदाधिकारी के साथ तैयारियों की समीक्षा

कल्याणपुर : प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बुधवार को लोकसभा निर्वाचन को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:03 PM

कल्याणपुर : प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बुधवार को लोकसभा निर्वाचन को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में सेक्टर पदाधिकारियों को महती जवाबदेही दी गई. प्रत्येक बूथों के लिए चिन्हित बीएलओ का सहयोग लेकर प्रत्येक मतदाता तक मतदाता पर्ची पहुंचाने के साथ-साथ मतदाता बूथ तक पहुंचे इसके लिए डोर टू डोर संपर्क करने का निर्देश दिया गया. ताकि लोकसभा चुनाव में मतदान में शत- प्रतिशत लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके. मौके पर उपस्थित निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी ने अपनी-अपनी जवाबदेही को हरहाल में निर्धारित समय में पूरा करने का आदेश दिया है. ताकि चुनाव के समय किसी तरह की समस्या से रुबरु न होना पड़े. वहीं मतदाताओं को भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version