छेड़खानी के आरोप में रिक्सा-चालक की पीट पीट कर हत्या

नगर थानाक्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला वार्ड 32 में रविवार रात पड़ोस की एक युवती से छेड़खानी के विरोध में कतिपय लोगों ने दरवाजे पर आकर एक रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:37 PM

समस्तीपुर: नगर थानाक्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला वार्ड 32 में रविवार रात पड़ोस की एक युवती से छेड़खानी के विरोध में कतिपय लोगों ने दरवाजे पर आकर एक रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. देर रात मोहल्ला में शोर शराबे और चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपित भाई-बहन को घेर लिया. जबकि, एक आरोपित अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकला. घटना रात ग्यारह बजे की बताई गई है. सूचना पर नगर पुलिस के डायल 112 और अनुसंधान की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पकड़े गए दोनों आरोपित को हिरासत में ले लिया. देर रात पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की पहचान काशीपुर वार्ड 32 के ही स्व उपेन्द्र दास के पुत्र रंजीत दास के रूप में बताई गई है. सोमवार को इस घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई कुंदन कुमार ने स्थानीय नगर थाना में लिखित आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. इसमें घटनास्थल से पकडे गए आरोपित काशीपुर वार्ड 32 निवासी जगदीश राम के पुत्र अन्नू कुमार, उसकी बहन सपना कुमारी और एक अज्ञात को आरोपित किया. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिक भी दर्ज कर ली गई है. पकड़े गए दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस अनुसंधान जारी है. प्रारंभिक अनुसंधान में मामला छेडखानी का प्रतीत हो रहा है. मृतक के भाई ने बताया आंखों देखा हाल, आरोपितों ने दरवाजे पर आकर किया था जानलेवा हमला नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर वार्ड 32 निवासी स्व. उपेन्द्र दास के 32 वर्षीय पुत्र रंजीत दास बाजार में रिक्शा चलाकर जीवन यापन करते थे. वह अपने दो भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. परिजनों ने बताया कि रंजीत शादीशुदा था. लेकिन, दो साल पूर्व घरेलू कहल के चलते पत्नी से अनबन हो गई. जिसके बाद उसकी पत्नी ससुराल से अपने मायके चली गई. इसके बाद पति-पत्नी का रिश्ता टूट गया. मृतक के छोटे भाई कुंदन ने बताया कि रविवार रात ग्यारह बजे दरवाजे पर जोर जोर से चीखने चिल्लाने की आवाज हुई. वह अपने कमरे से निकलकर दरवाजे पर पहुंचे. जहां देखा कि कुछ लोग उसके भाई रंजीत को ताबड़तोड़ लाठी डंडे से पिटाई कर रहा है. वह बीच बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन, तब तक रंजीत की मौत हो चुकी थी. उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने रंजीत पर जानलेवा हमला कर रहे पड़ाेस के एक युवक और युवती को पकड़ लिया. जबकि, एक आरोपित अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकला. स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी. साॅरी बोलने के बाद किया जानलेवा हमला, दो दिन पूर्व भी मोहल्ले में हुआ था विवाद शहर के काशीपुर मोहल्ला में रविवार देर रात हुई रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या मामले में घटना के पीछे पड़ोस की एक युवती से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर आसपास के लोगों से पूछताछ भी किया. प्रांरभिक जांच में पता चला कि मृतक रंजीत दास ने घटना से तीन दिन पूर्व मोहल्ला के पड़ोस में रहने वाली एक युवती को राह चलते छेड़खानी की थी. पीड़िता काशीपुर मोहल्ला में ही एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. वह घर आकर अपने परिजनों से छेड़खानी की शिकायत की. जिसके बाद दूसरे दिन पीड़िता के भाई ने काशीपुर में ही एक जिम के पास रंजीत को घेर लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले का शांत करा दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार रात दस बजे पीड़िता ब्यूटी पार्लर से काम कर पैदल अपने घर लौट रही थी. रास्ते में रंजीत ने उसे देख लिया और रोककर पूर्व की घटना को लेकर अपनी शर्मिंदगी जाहिर किया और सॉरी बोल दिया. पीछे पीड़िता का भाई आ रहा था. उसने रंजीत को देख लिया. वह अपने दोस्तों को बुलाकर रंजीत को मारने की दौड़ा. रंजीत अपने घर की ओर भाग रहा था. इस दौरान घर के दरवाजे पर आकर लाठी-डंडा से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version