परीक्षा में धांधली युवाओं के सपने के साथ विश्वासघात : धीरेंद्र

भाकपा माले जिला स्थायी समिति की बैठक सोमवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में हुई. जिला सचिव उमेश कुमार ने अध्यक्षता की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:55 PM

समस्तीपुर : भाकपा माले जिला स्थायी समिति की बैठक सोमवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में हुई. जिला सचिव उमेश कुमार ने अध्यक्षता की. पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा पर्यवेक्षक थे. विधायक सह केंद्रीय कमेटी सदस्य मंजू प्रकाश, राज्य कमेटी पूर्व बंदना सिंह, स्थायी समिति सदस्य जीवछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, दिनेश कुमार, अमित कुमार, फूलबाबू सिंह, अजय कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये. संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा करायी गयी जाति गणना और सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर दलित-वंचित को दिया गया छीन लिया गया. भाजपा आरक्षण विरोधी है. लोगों को अधिकार से वंचित किया जा रहा है. माले नेता ने कहा कि एनटीए द्वारा नीट और नेट परीक्षा ली गई, जिसमें भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार हुए. लाखों नौजवानों के सपनों के साथ खिलवाड़ हुआ. केंद्र सरकार को जबावदेही लेते हुए एनटीए को तत्काल भंग कर देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version