राजघाट जाने वाली सड़क पर चढा नदी का पानी

प्रखंड के राजघाट जाने वाली सड़क पर बाढ का पानी चढ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:34 PM

हसनपुर. प्रखंड के राजघाट जाने वाली सड़क पर बाढ का पानी चढ गया है. जिससे करेह नदी के गर्भ में बसे गांव सिरसिया के ग्रामीणों की मुश्किलें जल स्तर के साथ बढने लगी है. जानकारी के अनुसार सिरसिया गांव प्रखंड के भटवन पंचायत अंतर्गत आता है. इस गांव में वार्ड एक से छह तक के लोग रहते हैं. इसमें वार्ड 4, 5 व 6 करेह नदी जबकि वार्ड 1, 2 व 3 कोसी नदी से प्रभावित है. गांव में लोगों को जुलाई व अगस्त माह में करेह, कोसी व कमला नदियों के तांडव से नुकसान उठाना पड़ता है. साल का दो माह यहां के लोग कठिनाइपूर्वक झेलते हैं. नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के बाद सिरसिया गांव के लोग की परेशानी बढ़ने का डर सता रहा है. गांव की भौगोलिक दशा यह है कि गांव के एक भाग में करेह नदी जबकि दूसरे हिस्से में कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रहा है. सिरसिया के लोग प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए गांव से निकलने वाली सड़क से होकर राजघाट पहुंचते हैं. जिसके बाद हसनपुर बाजार से संपर्क जोड़ते हैं. लेकिन गांव से राजघाट जाने वाली सड़क पर नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण एक जगह पर पानी चढ़ जाने से लोग परेशान हैं. उन्हें आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. लोग नदी का पानी पार कर आवाजाही कर रहे हैं. यह उनके लिए खतरनाक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version