सामाजिक न्याय की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध है राजद : डॉ.एज्या यादव
प्रखंड की कुरसाहा पंचायत में शनिवार को राजद की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय ने की.
मोहिउद्दीनगर : प्रखंड की कुरसाहा पंचायत में शनिवार को राजद की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय ने की. संचालन सरोज कुमार सुमन ने किया. अवसर पर पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता डॉ. एज्या यादव ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की मजबूती के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी सद्भाव व परस्पर सहयोग को बढ़ावा देकर दबे कुचले लोगों को राजद ने आवाज दी है. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की नीतियों को क्रियान्वित करने करने के लिए पार्टी मुखर रही है. किंतु केंद्रीय गृह मंत्री का बाबा साहब के प्रति कथित बयान से आमजन की भावना आहत हुई है. बीते एक दशक से अधिक समय तक देश में सत्तारूढ़ भाजपा विपक्ष के नेताओं को लगातार डरा रही है. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई व बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए कई तरह का प्रपंच रचा जा रहा है. सांप्रदायिक ताकतें देश में शांति व सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने पर तूली है. ऐसी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान 125 लोगों ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर राजद की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिनेश राय, राकेश राय, रूपस यादव, रामप्रवेश राय, योगेंद्र राम, मदन राय, गोलू कुमार राय, नागेंद्र राम, रामवरण राम, गणेश राम, कंचन राम, उमेश राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है