राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्थिक व सामाजिक अपराधी : उपमुख्यमंत्री
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.
समस्तीपुर : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये हुये, जो कि सामाजिक व आर्थिक अपराधी हैं.लालू यादव ने बिहार शब्द को कलंकित करने का काम किया. वे जिला अतिथि गृह में गुरुवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये ये बातें कही. उन्होंने कहा कि राजद को बिहार में 15 साल शासन करने का मौका मिला था. दस वर्ष तक झारखंड भी शामिल था. उन्होंने झारखंड का खजाना लूटने का काम किया. उसके बाद चारा भी लूट लिये. चपरासी क्वार्टर में रहने वाले लालू यादव अरबपति कैसे बन गये. अपने शासन काल में जनता को दिग्भ्रमित करने और लड़ाने का काम किया. तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुये कहा कि उन्हें अवैध कमाई सरकार के खजाने में लौटना चाहिये.अपनी सारी पिछली गलतियों, गाली और गोली के लिये जनता से क्षमा मांगनी चाहिये. जंगल राज के दाग को मुरैठा बांधकर नहीं छिपाया जा सकता है. उन्हें राजनीति में परिवार तंत्र के अंत की घोषणा करनी चाहिये. जनता से संवाद करना चाहिये उनका कार्यकर्ता संवाद बंद कमरे में चलता है, यह कार्यकर्ता संवाद नहीं बल्कि चुनाव में कौन कितना माल देगा, कहां से कितनी वसूली होगी. इसका कार्यक्रम चल रहा है.आज वही बिहार तेजी से बदल रहा है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. भूमि सर्वे से जमीनी विवाद दूर होगा. इसकी खामियों को दूर किया जायेगा. सर्वे के प्रति बिहार सरकार पूरी तरह गंभीर है. इससे पूर्व उन्होंने दलसिंहसराय में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. सबों को विकसित बिहार, विकसित भारत का संकल्प दिलाया. जिला अतिथि गृह में आम लोगों की समस्यायें भी सुनी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, विधायक राजेश कुमार सिंह, विधायक विरेन्द्र कुमार, एमएलसी डॉ. तरुण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है