12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

D.El.Ed Exam, RL Mahato College: डीएलएड परीक्षा में आरएल महतो कॉलेज ने लहराया परचम

RL Mahato College hoisted the flag in D.El.Ed examination

RL Mahato College hoisted the flag in D.El.Ed examination दलसिंहसराय : स्थानीय राम लखन महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के डीएलएड कोर्स सत्र 2022-24 की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषित कर दिया. इसमें टॉप टेन प्रशिक्षुओं में छात्राओं ने दबदबा कायम रखते हुए टॉप टेन रैंक में अपना नाम शुमार किया. महाविद्यालय की प्रशिक्षु ममता कुमारी ने 92.1% प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनी. एम. सोमी कुमारी ने 92% अंक लेकर द्वितीय, सोनल कुमारी ने 91.7% अंक लेकर तृतीय, रिंकू कुमारी ने 91.4% अंक लेकर चतुर्थ व सोनी कुमारी ने 91.3% अंक लाकर पांचवें स्थान की टॉपर बनी. कालेज टॉप टेन में शामिल अन्य प्रशिक्षुओं में खुशी कुमारी ने 91.3%, सहिस्ता परवीन ने 90.6%, रूपा कुमारी ने 90.1%, आफरीन नवाज ने 89.9%, अमीषा प्रिया ने 89.7% अंक हासिल किया है. शेष प्रशिक्षुओं ने 80% से अधिक अंक लाया है. सफलता पर महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने प्रशिक्षुओं को बधाई दी.

RL Mahato College hoisted the flag in D.El.Ed examination: कहा कि परीक्षा में सफलता विद्यार्थियों के मनोबल को ऊंचा उठने में सहायता प्रदान करती है.

कहा कि परीक्षा में सफलता विद्यार्थियों के मनोबल को ऊंचा उठने में सहायता प्रदान करती है. प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि परीक्षा में परिश्रम से ही सुख और समृद्धि के अंकुर फूटते हैं. टॉपर ममता कुमारी ने कहा कि परीक्षा परिणाम महाविद्यालय के शिक्षक के मार्गदर्शन एवं माता-पिता के आशीर्वाद से सम्भव हो पाया. डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामउद्दीन, राजेश कुमार गिरी, कुमारी दीपा, रूपम कुमारी, योगेश कुमार, हसन राजा अंसारी, आकांक्षा कुमारी, सर्वेश सुमन, सत्यम, केशव चौधरी, डॉ. निर्मल चंचल, डॉ. सविता कुमारी, चंदा कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल, रश्मि रोजी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें