14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने चलाया सदस्यता अभियान

प्रखंड के मदुदाबाद, शिवना व राजाजान में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गई.

मोहिउद्दीननगर: प्रखंड के मदुदाबाद, शिवना व राजाजान में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पप्पू ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को बूथ स्तर से मजबूती प्रदान करने की जरूरत है. प्रखंड क्षेत्र में पंद्रह हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दौरान तीन दर्जन से ज्यादा लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. मौके पर गरीब सहनी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विजय सहनी, सीताराम पंडित, भूलन देवी, संजीव सहनी, विजय सर्वज्ञ,रामप्रसाद सहनी, अभय कुमार, चंदन सहनी मौजूद थे.

मांगों को लेकर माले कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन

उजियारपुर : प्रखंड के मुरियारो गांव में मंगलवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने हक दो – वादा निभाओ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अपने किये एक भी वादा 10- 15 वर्षों बाद भी पूरा नहीं किया. छात्र -छात्राओं को साइकिल योजना बन्द कर दिया गया. वहीं, बेरोजगार युवाओं को न रोजगार मिला न बेरोजगारी भत्ता ही मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाखों रुपये कर्ज में डूबा दिया है और एक रुपये भी कर्ज माफ नहीं किया गया जबकि पूंजीपतियों का 56 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया गया है. वहीं, माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि मांगों को लेकर 22 अगस्त को सीओ के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. मौके पर शमीम मन्सुरी, अमरजीत पासवान, अमर पासवान, रोहित पासवान आदि मौजूद थे.

दुधपुरा बाजार में खुला हीरो फेस्टिवल आउटलेट

हसनपुर: प्रखंड के दुधपूरा बाजार में हीरो फेस्टिवल आउटलेट का शुभारंभ हसनपुर कॉलेज हसनपुर के पूर्व प्रचार्य राम प्रकाश यादव ने फीता काटकर किया. एजेंसी के लोगों ने बताया कि दुधपुरा में हीरो का फेस्टिवल आउटलेट काउंटर खोला गया है,जहां लोगों को हीरो की सभी प्रकार की बाइक उपलब्ध हो जाएगी. दुधपुरा बाजार में आउटलेट खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा मिली है. मौके पर राम प्रकाश यादव, रामचंद्र यादव, मनोज यादव, आशीष चांदना, छोटू यादव, राम लखन, सतीश यादव, मो. नौशाद, राजीव कुमार, अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें