17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित संगठनों ने भारत बंद को लेकर जगह-जगह किया सड़क जाम

एससी- एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के सुझाव के विरोध में कई संगठनों ने भारत बंद का एलान किया था.इस दौरान संगठनों ने कई जगह सड़कें जाम कर प्रदर्शन किया.

समस्तीपुर : एससी- एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के सुझाव के विरोध में कई संगठनों ने भारत बंद का एलान किया था.इस दौरान संगठनों ने कई जगह सड़कें जाम कर प्रदर्शन किया. जिले के कई स्थानों पर बंद सफल रहा, तो कई जगहों पर आंदोलन का मिलाजुला असर रहा. कई जगहों पर बंद समर्थकों व आम लोगों के बीच कहासुनी भी हुई. वहीं प्रशासन भारत को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा. वहीं, भारत बंद को लेकर स्थानीय जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी की ओर से संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया. स्टेशन पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी. समस्तीपुर स्टेशन पर जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक रौशन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आर पी एफ, जी आर पी समस्तीपुर द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया है. इसमें आईपीएफ डी आई, आईपीएफ पी एस, सीबीआई, सब इंस्पेक्टर रिजर्व कंपनी समस्तीपुर साथ बी डी आलोक जीआरपी समस्तीपुर, वेद प्रकाश वर्मा आईपीएफ, सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी सम्मिलित थे, हसनपुर. 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर हसनपुर रोड रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा के इंतजाम थे. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि उक्त खंड के विभिन्न स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी के कर्मियों की तैनाती थी. उन्होंने बताया कि हसनपुर में बुधवार की सुबह से ही आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त बल स्टेशन पर वार्म अप करती रही.हालांकि स्टेशन पर भी जाम का कोई असर नहीं दिखा. स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह ही गाड़ियों का परिचालन हुआ. मौके पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी गोविंद सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश पासवान, संजीत प्रसाद, दीपक कुमार, चंदन सिंह आदि थे रोसड़ा :विभिन्न दलित संगठनों का आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद के आह्वान का असर रोसड़ा में भी दिखा सभी राजनीतिक दलों के दलितों एवं समर्थकों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. जुलूस की शक्ल में बाजार में घूम-घूम कर दुकानें बंद कराया गया. जय भीम के नारों से पूरा रोसड़ा गूंज रहा था. सिनेमा चौक के निकट चौराहे पर टेंट लगाकर लोग प्रदर्शन करते हुए आवागमन बाधित कर रखा था. आवश्यक सेवाएं बहाल थी. आरक्षण के वर्गीकरण का लोग विरोध कर रहे थे. नेतृत्व रामदत्त पासवान कर रहे थे. मौके प्रो. डॉ. विनय कुमार ,मुखिया लालटून पासवान, रामदत्त पासवान, प्रो विनय पासवान, लालटुन पासवान, प्रदीप पासवान, राजेंद्र पासवान, नंदन पासवान, लक्ष्मण पासवान, डॉ राकेश रोशन, शंभू पासवान, मनीष रजक, सुनील रजक, जगदीश पासवान, बबलू पासवान, देवनारायण पासवान, राम बहादुर पासवान, संगीता पासवान, इंदल पासवान, शिववर्ती देवी, बबिता कुमारी, राजकुमार पासवान, अरविंद पासवान, अशोक पासवान, सुनील राम, रामाश्रय पासवान, फूलो पासवान, संतोष पासवान, गणेश राम, पंकज प्रियदर्शी, रणधीर पासवान, शिवनारायण पासवान, बैजू पासवान, टुनटुन पासवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. दलसिंहसराय : भारत बंद के आह्वान का असर दलसिंहसराय में भी देखने को मिला. बहुजन समाज संघ दलसिंहसराय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं के द्वारा दलसिंहसराय बाजार को घूमघूम कर बंद करवाया. बंद समर्थकों ने शहर के गंज रोड,महावीर चौक, नवादा,सरदारगंज चौक पर बांस बल्ला लगाकर यातायात व्यवस्था को पूरी तरीके से बाधित कर दिया. जिस कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. वहीं एनएच 28 सरदारगंज चौक जाम कर समर्थकों ने जमकर नारे बाजी की. सरदारगंज चौक पर एक नुक्कड़ सभा हुई. दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा चाक चौबंद की गई थी. रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के महावीर चौक,एन एच 28 के सरदारगंज चौक, थाना चौक सहित अन्य चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. शिवाजीनगर : भारत बंद को लेकर प्रखंड के डुमरा चौक स्थित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संयुक्त समिति शिवाजीनगर के बैनर तले सैकड़ों समर्थकों ने बांस बल्ला लगाकर रोसड़ा बहेरी ,समस्तीपुर शिवाजीनगर पथ मार्ग को जाम करते हुए प्रदर्शन किया. नेतृत्व सेवानिवृत शिक्षक बसंत राम ,करियन पंचायत मुखिया संजीव पासवान,रानी पड़ती पंचायत मुखिया बिनोद पासवान,राज कुमार पासवान, ईसरदेव पासवान, रंजीत पासवान ,मोती राम,सूरज कुमार राम, राहुल कुमार राम, उमेश पासवान,मिथिलेश राम,मनोज कुमार राम, संतोष कुमार राम, रोहित कुमार, हरे कृष्ण राम, संजीव राम,पिंटू कुमार रजक कर रहे थे. वारिसनगर : प्रखंड कई जगहों पर विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं एवं दलित नेताओं ने भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे. क्षेत्र के मथुरापुर घाट पर कार्यकर्ताओं ने कुछ घंटे आवागमन अवरुद्ध किया. वहीं समाजसेवी अमर पासवान के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने समस्तीपुर – इलमासनगर पथ पर हांसा चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. बंद के दौरान संजीत पासवान, ललीत राम, अरविंद रजक, राजा पासवान, नीरज रजक, राकेश कुमार, शिकन्दर पासवान,लालो पासवान, दिनेश पासवान, लालटू पासवान आदि मौजूद रहे. कल्याणपुर : प्रखंड के कल्याणपुर चौक भट्टी चौक, समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के सीमावर्ती क्षेत्र हनुमाननगर जटमलपुर घाट सहित विभिन्न जगहों पर राजद ,भाकपा माले व दलित संगठनों के द्वारा भारत बंद को सफल बनाया गया. कल्याणपुर चौक पर दलित संगठनों के द्वारा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक शांतिपूर्ण सड़क जाम कर दिया गया .जिसमें जटमलपुर घाट हनुमान नगर सीमावर्ती क्षेत्र में आने जाने वाले मेडिकल विभाग के डाक्टरों को कुछ समय के लिए आने जाने में रोक दिया. नेतृत्व माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार, रंजीत राम, सुखलाल यादव,जशविंदर राम,संजय राम, विमलेश कुमार विमल,सुरेंद्र राम,राजेश राम, उमेश राम,विक्कू राम, शंभू राम,प्रभू राम, राजेश रौशन ,रौशन कुमार, सोनू कुमार बसपा नेता रत्नेश राम,पूर्व मुखिया अजीत पासवान, सुबोध राम, नवीन कुमार,संजय राम आदि कर रहे थे. मोहनपुर : सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण मे क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस फैसले को वापस लेने की मांग की. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की थी, ताकि कोई हंगामा न हो सके. सड़क जाम का नेतृत्व दशहरा में लंगड़ा चैक पर पूर्व मुखिया राजकिशोर राय, बोथनाला पुल पर विनोद राम, दियरा मोड़ पर डा. मुकेश कुमार राम, सरारी में हरिकांत कुमार ने किया. इस मौके पर रंजीत राम, पंकज पासवान, संजीत राय, महेन्द्र राय, नवल किशोर राम, रामप्रवेश राम, नवीन कुमार चक्रवर्ती, रवीन्द्र पासवान, चन्देश्वर राम, अवधेश राम, दयाली राम, रामानंद राम, विकास कुमार आदि कर थे. ताजपुर : अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के तत्वावधान एवं ब्रजनंदन राम के अध्यक्षता में संपूर्ण भारत बंद कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कोल्ड स्टोर चौक के पास टेंट लगाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सभा का संचालन मनोज राम ने किया. सभा को डॉ विंदेश्वर राम, सुरेश राम, विकास राम, कमलेश राम, शिवकुमार राम,भाकपा माले नेता रामप्रीत पासवान, शीला कुमारी आदि ने संबोधित किया. मोरवा : मोरवा प्रखंड में भारत बंद का व्यापक असर रहा. कार्यकर्ताओं के द्वारा हलई थाना क्षेत्र के विक्रम पुर चौक पर एनएच 322 जाम कर यातायात अवरूद्ध कर दिया. कौआ चौक पर समस्तीपुर पटोरी मार्ग को भी जाम किया गया. मौके पर कमल पासवान, श्रीचंद राम,राम चंद्र राम,रत्नेश कुमार,बबलू कुमार, मनोज कुमार राम,अजय रजक, सुखलाल राम, सुधाकर राम आदि लोग मौजूद थे. मोहिउद्दीननगर : भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भारत बंद के दौरान एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे को लेकर भूरहा पुल व पुरानी बस स्टैंड के पास रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि बंद का मिला जुला असर प्रखंड क्षेत्र में देखा गया. इस मौके पर वीरेंद्र राम, अरविंद राम, अमित राम, नवल प्रजापति, शिवचंद्र कुमार पासवान, सतीश कुमार, राजीव पासवान, राजा पासवान, सूरज कुमार हरेराम पासवान, संतोष कुमार पासवान, कुंदन पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें