विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर जेई से विवाद के बाद सड़क जाम

थाना क्षेत्र की तीरा पंचायत के वार्ड 10 में लगा 63 केबी बिजली ट्रांसफार्मर से गुरुवार की रात से बिजली आपूर्ति बाधित है. इसको लेकर बिजली उपभोक्ता धीरज कुमार ने चकमहेसी फीडर के जेई से शिकायत की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 11:23 PM

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र की तीरा पंचायत के वार्ड 10 में लगा 63 केबी बिजली ट्रांसफार्मर से गुरुवार की रात से बिजली आपूर्ति बाधित है. इसको लेकर बिजली उपभोक्ता धीरज कुमार ने चकमहेसी फीडर के जेई से शिकायत की. इसके बाद दोनों पक्षों में बात बढ़ते-बढ़ते विवाद का रूप ले लिया. उपभोक्ताओं ने जेई ऋषि कपूर सिंह द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की दोपहर समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जटमालपुर चौक पर चौकी-बेंच लगाकर जाम कर दिया. इससे 1 घंटा तक सड़क मार्ग अवरुद्ध रहा. जिसके कारण आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थाने के एएसआई चंदन कुमार ने उपभोक्ताओं को समझाते हुए सड़क यातायात चालू कराने की कोशिश की. आक्रोशित लोग बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी व जेई को बुलाने की मांग करते रहे. जिसके बाद एडिशनल एसएचओ चन्द्रभूषण कुमार ने संबंधित पदाधिकारी से जानकारी लेते हुए पहल की. मोबाइल पर संपर्क कर उपभोक्ताओं को समझाबुझा कर शांत कराया. तब जाकर यातायात बहाल हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version