कबाड़ी दुकानदार की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आगजनी

कबाड़ी दुकानदार की गोली मारकर हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार सुबह मगरदहीघाट के समीप समस्तीपुर-मथुरापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:50 PM

समस्तीपुर . मगरदहीघाट नीमगली मोहल्ला में बुधवार शाम घर के दरवाजे पर बैठे कबाड़ी दुकानदार की गोली मारकर हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार सुबह मगरदहीघाट के समीप समस्तीपुर-मथुरापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान जाम स्थल पर लोगों ने टायर जलाकर आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वे सभी घटना में संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने और मृतक के आश्रितों को मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. इस दौरान पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इधर, सड़क जाम के कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. मगरदही घाट के समीप सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी थी. करीब एक घंटे तक लोग ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. स्थानीय बदमाशों पर हत्या का संदेह नगर थाना क्षेत्र के मगरदहीघाट नीमगली मुहल्ला वार्ड 24 निवासी कबाड़ी दुकानदार 40 वर्षीय बेचू सेठ की बुधवार शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के 24 घंटे बाद भी मृतक के परिजनों ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. स्थानीय पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में मृतक के परिजनों ने स्थानीय कुछ लोगों पर संदेह का व्यक्त किया है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों के तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाशों को चिन्हित किया और मृतक के परिजनों को उसका हुलिया दिखाया. मृतक के परिजनों ने बदमाशों की पहचान कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम मृतक बेचू सेठ अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. पहले दो व्यक्ति उनसे मिलने आया था. उसके बाद बाइक सवार दो व्यक्ति दरवाजे पर आया और मामू कहकर बेचू को आवाज लगाई. बेचू कमरे से निकलकर दरवाजे पर आया. पहले बातचीत किया और बाद में एक व्यक्ति कमरे से पिस्टल निकालकर बेचू के सीने में गोली मार दी. परिजनों ने बताया है कि घटना से एक दिन पूर्व मुहल्ले में बच्चों के बीच विवाद हुआ था. इसमें बेचू सेठ ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को तत्काल शांत करा दिया. जिसके बाद यह घटना हुई है. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक के परिजन शव के दाह संस्कार में लगे हैं. जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version