Road jam demanding arrest of the accused: छात्रा की मौत मामले में आरोपित की गिरफ्तार की मांग को लेकर सड़क जाम
Road jam demanding arrest of the accused:
Road jam demanding arrest of the accused: उजियारपुर : थाना क्षेत्र की बैकुंठपुर ब्रहण्डा पंचायत के जट्टाडीह चौक पर सोमवार की अहले सुबह महथी निवासी मनोज कुमार परिजनों व ग्रामीणों के साथ अपनी पुत्री के मौत मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर सड़क जाम कर विरोध जताया. आक्रोशित परिजन विगत तीन अक्टूबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी वार्ड संख्या 28 स्थित एक किराये के मकान में रह रही उजियारपुर थाना क्षेत्र के महथी गांव निवासी मनोज कुमार की पुत्री स्नातक की छात्रा मौसमी कुमारी (18) की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज थे.
Road jam demanding arrest of the accused:छात्र हर्षवर्धन एवं उसके माता-पिता को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
स्वजनों ने सोमवार की सुबह करीब पांच बजे से ही बीच सड़क पर बेंच, चौकी आदि रखकर एसएच 88 की यातायात को बाधित कर दिया. लोगों की नाराजगी का कारण मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा छात्रा के हत्यारे को पकड़ने के बाद उसे मुक्त कर देना बताया गया है. लोग इस कांड में आरोपित कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र निवासी छात्र हर्षवर्धन एवं उसके माता-पिता को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण एसएच 88 पर दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई. अहले सुबह पांच बजे से लेकर करीब साढ़े दस बजे तक लोग जाम में फंसे रहे. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गये. परंतु वे एसपी को जामस्थल पर बुलाकर वार्ता करवाने पर अड़े थे. दलसिंहसराय सर्किल इंसपेक्टर नीरज तिवारी ने स्वजनों एवं ग्रामीणों को समझाया और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होने के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है