पेयजल संकट से नाराज महम्मदावासियों ने किया सड़क जाम
स्थानीय हरपुर महम्मदा गांव के वार्ड 6 शेरहा टोला के महिला व पुरुषों ने पीने का पानी नहीं मिलने से नाराज होकर सड़क किनारे वार्ड आठ में पीएचइडी से निर्मित जल मीनार के समक्ष रविवार को पूसा-मुजफ्फरपुर मार्ग को बांसबल्ला से जाम कर दिया.
पूसा : स्थानीय हरपुर महम्मदा गांव के वार्ड 6 शेरहा टोला के महिला व पुरुषों ने पीने का पानी नहीं मिलने से नाराज होकर सड़क किनारे वार्ड आठ में पीएचइडी से निर्मित जल मीनार के समक्ष रविवार को पूसा-मुजफ्फरपुर मार्ग को बांसबल्ला से जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण व्यवस्था के प्रति अपनी नाराजगी का जमकर इजहार किया. इसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इस तप्ती हुई धूप व गर्मी में राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम स्थल पर उपस्थित लोगों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में यहां के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. लेकिन पानी नहीं मिल रहा है. लोगों ने बताया कि जल मीनार से पानी की सप्लाई की जाती है. गांव के कई वार्ड में कनेक्शन कर दिया गया है. जिसके कारण लोगों को पानी नहीं पहुंच पाता है. जबकि अन्य जगहों पर नल-जल योजना के तहत जल मीनार स्थापित हैं. लोगों ने कहा कि गर्मी में पानी नहीं मिलने के कारण बच्चे व मवेशी बीमार पड़ रहे हैं. पानी नहीं मिलने के कारण दो बकरियों की मौत हो चुकी है. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. पुलिस जाम स्थल पर पहुंच कर बुद्धिजीवियों के सहयोग से जाम को हटाया. इसके बाद इस पथ पर वापस यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी. इस संदर्भ में प्रखंड से जुड़े पीएचइडी के कनीय अभियंता विशाखा मधु ने बताया कि मामला संज्ञान में है. लोगों को जल्द से जल्द पानी पहुंचा दिया जायेगा. मौके पर धनवंती देवी, वीणा देवी, देवंती देवी, रीता देवी, रिंकू देवी, बैजू पासवान, रामेश्वर पासवान, वशिष्ठ पासवान, अमरजीत, भोला शंकर, ज्ञानी सहित इस वार्ड के कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है