पीड़ित पक्ष अपना घर छोड़कर किराये के मकान में रहने को विवश, पुलिस पर गोतिया से मिलकर कार्रवाई में ढिलई का लगाया आरोप, जानिए…… कैसे समाप्त हुआ हंगामा दलसिंहसराय : शहर के लोकनाथपुर गंज रोड में भूमि विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट के बाद एक पक्ष के द्वारा पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए दलसिंहसराय-रोसड़ा सड़क मार्ग को 32 नंबर रेलवे गुमटी के पास बांस बल्ला से जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस व जनप्रतिनिधियों के द्वारा काफी समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ. इस दौरान एक घंटे से ऊपर यातायात व्यवस्था बाधित रहा. पीड़ित पक्ष लोकनाथपुर वार्ड 14 निवासी शंभू पासवान की पत्नी निर्मला देवी (35) पुत्री आरती कुमारी (16) ने बताया कि उनके गोतिया से जमीन को लेकर महीनों से विवाद चल रहा है. उसी को लेकर रविवार सुबह में उनकी बेटी आरती एवं अन्य बेटी पुराने घर पर गई हुए थी. जहां पर गोतिया ( खानदान से जुड़े लोग यानी पट्टीदार ) सब पहुंचकर उसकी बेटी के साथ मारपीट की. इससे पहले भी उसके पति शंभू पासवान को मारपीट कर पैर तोड़ दिया था, जिस कारण वह घर पर ही रहते हैं. इसे लेकर न्यायालय में भी केस चल रहा है. वहीं मारपीट को लेकर थाना में आवेदन भी दिया गया. परन्तु कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. थाने का दारोगा रंजीत सिंह जब भी जांच के लिए आते हैं तो गोतिया सब से मिलकर चले जाते हैं. हमलोगों की एक भी नहीं सुनते. अपना घर रहते हुए भी किराये के मकान में रहना पड़ रहा है. आज तंग आकर सड़क जाम किये हैं. वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा भी थाना में आवेदन देते हुए मारपीट का आरोप लगाया गया. इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि दोनों पक्ष में जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस गई थी. समझाबुझा कर सड़क जाम समाप्त करा दिया गया है. आवेदन मिला है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है