अपराधियों के लिए सेफ जोन बना 81 नंबर रोड

थाना क्षेत्र का 81 नंबर रोड अपराधियों का सेफ जोन बन गया है. पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए शाम होते ही अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:17 PM

बिथान : थाना क्षेत्र का 81 नंबर रोड अपराधियों का सेफ जोन बन गया है. पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए शाम होते ही अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गत दिनों मुरली गांव के पुलिया के समीप घात लगाकर बैठे अपराधियों ने बाइक सवार युवक को जख्मी कर 50 हजार रुपये छीन लिये. युवक मुरली गांव के श्याम सुंदर यादव का पुत्र राजा बाबू यादव व रामकाशी यादव का पुत्र बजरंगी यादव है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक रविवार की रात सखवा से अपने गांव मुरली जा रहे थे. इसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया. वहीं छेछनी गांव निवासी राजेश यादव को भी उसी जगह लूटने की प्रयास किया गया. लेकिन, वह बच गये. हाल ही में सलहा चंदन पंचायत के मुखिया राजेश कुमार के साथ भी अपराधियों ने लूटपाट की. क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं. अपराधियों के बुलंद हौसले के आगे पुलिस पस्त नजर आ रही है. लोगों का कहना है कि लगातार जिस तरह लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है उससे साफ जाहिर है कि इसमें शातिर अपराधियों की संलिप्तता है. इस बाबत थानाध्यक्ष जवाहरलाल राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द अपराधी की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version