समस्तीपुर : भारत सरकार खेल मंत्रालय के माय भारत युवा कार्यक्रम की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. पहले दिन माय भारत युवा कार्यक्रम के स्थानीय प्रतिनिधि और यातायात पुलिस ने शहर में संयुक्त अभियान चला कर यातायात सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया. इस दौरान ऐसे बाइक चालक, जिन्होंने हेलमेट व ऐसे चार पहिया चालक जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया. कहा कि नियमों का पालन करें. यह आपके लिए बहुत जरूरी है. यातायात नियमों की अनदेखी करना ही सड़क हादसे का मुख्य कारण है. चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट और बाइक पर हेलमेट का उपयोग करें. नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएं. बाइक दो से अधिक लोग नहीं बैठे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें. वाहन में क्षमता से अधिक माल नहीं रखना चाहिए. चौपहिया या बड़े यात्री वाहन के पायदान व छतों पर बैठकर यात्रा नहीं करनी चाहिए. तेज रफ्तार से वाहन न चलाकर निर्धारित गति में ही चलाएं. वाहन चलाते समय गति सीमा का ख्याल रखें. यातायात नियम के पालन का आग्रह किया. साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियम के अनुपालन करने की शपथ दिलाई. अभियान का नेतृत्व नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार, नमामि गंगे के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निरजेश कुमार और ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कांत ने किया. जिला युवा अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से 17 से 23 जनवरी तक यातायात सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजन कर लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा. मौके प एनजीओ संघ के सचिव सह अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, श्रुति सेतू शांडिल्य, आरती कुमारी, रोहित कुमार, कादिर इमाम, मो. अली, सिंटू कुमार, संजीत कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है