सड़क किनारे अतिक्रमण को कराया मुक्त, वसूला जुर्माना
अतिक्रमण के कारण शहर की संकुचित हो रही सड़कों पर जिला प्रशासन और निगम प्रशासन एक बार फिर गुरुवार को अभियान चलाया.
समस्तीपुर. अतिक्रमण के कारण शहर की संकुचित हो रही सड़कों पर जिला प्रशासन और निगम प्रशासन एक बार फिर गुरुवार को अभियान चलाया. सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में निगम की टीम ने शहर के सबसे अतिव्यस्त स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड, गणेश चौक समेत मगरदही घाट तक अभियान चलाकर शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया. साथ ही अतिक्रमकारियों से जुर्माने की राशि भी वसूल की गई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ पहुंचे जिला प्रशासन और निगम प्रशासन की टीम को देखते ही अतिक्रमकारियों में हरकंप मच गया था. जो जैसे थे, उसी तरह अपने सामानों को सुरक्षित स्थल पर पहुंचाने लगे. स्टेशन रोड से रामबाबू चौक तक सड़क से लेकर पैदल पथ को मुक्त करते हुए प्रशासन के द्वारा चेतावनी भी दी गई. दोबारे अतिक्रमण करने पर उनके विरुद्ध कानून कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं कई दुकानों के आगे आगे तक बोर्ड और छज्जी को बुलडोजर से हटाया गया. वहीं कई दुकानदार स्वयं अपनी छज्जी को हटाते नजर आये. मारवाड़ी बाजार में भी कुछ इसी प्रकार की स्थिति देखी गई. सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ की दुकान और सब्जी विक्रेता पूरी तरह से सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानदारी में लिप्त थे. जैसे ही टीम मौके पर पहुंची सब अपने सामानों को आसपास की दुकानों के अंदर रखने लगे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने अतिक्रमकारियों को सख्त चेतावनी दी. कहा कि अतिक्रमण फैलाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि हाल के दिनों में सड़क पर जाम की समस्या का मुख्य कारण अतिक्रमण रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर जिला प्रशासन इस प्रकार की कार्रवाई लगातार करती रहे तो सड़क पर जाम की समस्या नहीं रहेगी. यहां तो बीच सड़क पर दुकान लगाया जाता है. जबकि प्रशासन मूक दर्शक बनी रहती है. खानापूरी के लिए अभियान चलाया जाता है. सदर एसडीओ ने बताया कि अतिक्रमकारियों ने 1 लाख 50 हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है