Robbery in Reliance Showroom: रिलायंस शोरुम में डकैती करने वाले तीन वांछित अपराधियों पर पुलिस ने रखा इनाम

Robbery in Reliance showroom: Reward on three criminals 28 फरवरी को डकैती करने वाले तीन मोस्ट वांटेड अपराधियों पर पुलिस मुख्यालय ने इनाम जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:55 PM
an image

Robbery in Reliance Showroom: समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बीते 28 फरवरी को डकैती करने वाले तीन मोस्ट वांटेड अपराधियों पर पुलिस मुख्यालय ने इनाम जारी किया है. इसमें सीमावर्ती वैशाली जिला के बिदुपुर थाना के दाउदनगर निवासी वीर बहादुर सिंह के पुत्र कर्मवीर कुमार उर्फ धर्मवीर, दाउदनगर खिलवत निवासी मो. अलाउद्दीन के पुत्र शाहिल और बजरंगी साह के पुत्र राजा साह का नाम शामिल हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के दाउदनगर निवासी धर्मवीर उर्फ कर्मवीर पिछले दस कांडों में वांछित है. उस पर दो लाख रुपये इनाम रखा है. वहीं वैशाली जिला के खिलवत गांव के रहने वाले राजा साह और मो. शाहिल पर एक एक लाख रुपये इनाम है. ज्ञातव्य हो कि बीते 28 फरवरी को आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरुम में कर्मियों को बंधक बनाकर 10 किलो 536 ग्राम गोल्ड डायमंड ज्वेलरी और कैश डकैती कर लिया था. इस घटना के छह माह से अधिक बीत गये. लेकिन, लूटे गये सोने-चांदी के आभूषण का कोई सुराग नहीं मिला. गिरोह के सरगना और साजिशकर्ता तक पहुंचने की पुलिस की हर कोशिश भी नाकाम रही. हालांकि, इस अंतराल में पुलिस ने छिटपुट कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर डकैती में संलिप्त होने का दावा भी किया. लेकिन, लूटे गये सामान वापस नहीं मिलने पर पुलिस की किरकिरी हुई. पुलिस सूत्रों की मानें वैशाली जिला के धर्मवीर उर्फ कर्मवीर ही गिरोह का मास्टरमाइंड व रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती का साजिशकर्ता है. उसी के इशारे पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version