कलकत्ता जेल से रची थी रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती की साजिश, घटनास्थल पर रेकी कर रहे बदमाश

रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में साढे छह करोड़ के गोल्ड डायमंड ज्वेलरी डकैती करने वाले अपराधियों का नेटवर्क कलकत्ता व पश्चिम बंगाल से जुड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 11:18 PM

समस्तीपुर. शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में साढे छह करोड़ के गोल्ड डायमंड ज्वेलरी डकैती करने वाले अपराधियों का नेटवर्क कलकत्ता व पश्चिम बंगाल से जुड़ा है. बुधवार को स्थानीय पुलिस ने सीमावर्ती वैशाली जिला के सदर थाना के चकबलधारी निवासी बिरजू पासवान के पुत्र मोस्ट वांटेड वीरू पासवान को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने पिछले 28 फरवरी को मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती की का राज खोला.

उसने पुलिस को अपराधियों की पहचान व गिरोह के बारे में कई अहम जानकारी दी. बताया कि रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती की साजिश कलकत्ता जेल से रची गयी थी. इसमें वीरू के अलावा उसी के गांव का छोटू पासवान, कर्मवीर व अन्य शामिल थे. डाका डालने वाले गिरोह में कुल 13 बदमाश शामिल थे. गिरोह का सरगना वैशाली जिला के कर्मवीर कुमार है. उसने हाल ही में देश के दूसरे राज्य में भी रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती की थी. 28 फरवरी को जिस वक्त मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेलरी में घटना हुई, वह कर्मवीर और अन्य अपराधियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद था. घटना से पूर्व सभी बदमाश पटोरी में एकत्रित हुए. गिरोह में शामिल अपराधियों को कर्मवीर खुद लीड कर रहा था. गिरोह में शामिल सभी बदमाश अलग-अलग स्थानों के हैं. एक दूसरे की पहचान नहीं रखते. डकैती करने आए अपराधियों का अलग – अलग रेट निर्धारित था. पुलिस सूत्रों की माने तो लूट का सारा सामान कर्मवीर के पास है. इस कारण बरामदगी में परेशानी हो रही है.

दो माह तक बदमाशों ने की घटनास्थल की रेकी, मोबाइल से वीडियो बनाकर अपराधियों को भेजारिलायंस ज्वेलरी डकैती से पूर्व बदमाश लगातार घटनास्थल की रेकी कर रहे थे. शोरूम के अंदर और बाहर के गतिविधि पर बदमाशों की नजर थी. पिछले दो माह से गिरोह के सरगना कर्मवीर समस्तीपुर में किराये का कमरा लेकर रहता था. इस दौरान वह हर दिन घटनास्थल के पर अपने मोबाइल में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम के अंदर और बाहर की गतिविधि रिकाॅर्ड कर रहा था. गिरोह के अन्य बदमाशों को उसके मोबाइल पर शेयर कर रहा था. बदमाश घटनास्थल के आसपास की स्थिति से वाकिफ हो गये. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपित की निशानदेही पर स्थानीय पुलिस, पटना एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम गिरोह के सरगना और अन्य अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी व लूटे गये सामान बरामद करना पुलिस के लिए चुनौती है. बताया जाता है कि अपराधी बेहद शातिर और साजिश बनाने में सिद्धहस्त है. बताया जाता है कि पिछले साल अप्रैल माह में कर्मवीर और उसके गिरोह के बदमाशों ने पश्चिम बंगाल के रायगंज में ज्वेलरी शॉप में धावा बोलकर करीब तीस लाख के गोल्ड डायमंड ज्वेलरी डकैती की थी.

घटना में लोकल लाइनर की तलाश :

शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम से डकैती मामले में स्थानीय पुलिस अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है. पुलिस को शक है कि इतनी बड़ी घटना बिना सटीक मुखबिरी के संभव नहीं है. अपराधियों को स्थानीय बदमाशों का सहयोग रहा होगा. घटना में लोकल लाइनर की भी तलाश है.

गिराेह के सरगना व अन्य आरोपितों की तलाश तेज :

पिछले 28 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में शाम सात बजे हथियारबंद बदमाशों ने कर्मियों को बंधक बना लिया और काउंटर से 10 किलो डायमंड ज्वेलरी और सात लाख रुपये नकद लूटकर भाग गये. लूटे गये सामान की कीमत करीब साढे छह करोड़ रुपये बताये गये. पुलिस मुख्यालय से पटना एसटीएफ व क्राइम ब्रांच को जांच की जिम्मेदारी दी गयी. एक माह बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त एक बदमाश को पकडने का दावा किया, लेकिन मुख्य आरोपित तक पहुंचने में नाकाम है. लूटे के सामान बरामद करना भी पुलिस के लिए चुनौती है.

Next Article

Exit mobile version