13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष व सकारात्मक पत्रकारिता की भूमिका समृद्ध समाज के निर्माण में अतिमहत्वपूर्ण

मिथिलेश कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध स्तंभकार और लेखक मधुरेंद्र सिन्हा के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर. धुरलख स्थित मिथिलेश कुमार सिन्हा स्मृति संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध स्तंभकार और लेखक मधुरेंद्र सिन्हा के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर वयोवृद्ध ग्रामीण एवं समाजसेवी परमेश्वर प्रसाद ने मधुरेंद्र प्रसाद को चादर, पाग एवं उपहार देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मधुरेंद्र सिन्हा ने कहा कि निष्पक्ष एवं सकारात्मक पत्रकारिता की भूमिका समृद्ध समाज के निर्माण में अतिमहत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि श्री सिन्हा का जन्म स्थान धुरलख है, जो हम सबों के लिए गर्व की बात है. पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में राष्ट्रीय फलक पर इनका योगदान अतुलनीय है. सभा को सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक किशोरी महतों, साहित्यकार अशोक कुमार सिंहा, बालेश्वर राय, नरेंद्र कुमार सिंह, बिपिन कुमार मिश्रा, बिपिन बिहारी प्रसाद, रवींद्र कुमार सिंहा, पंकज कुमार, सेवानिवृत्त उपसमाहर्ता विनय कुमार वर्मा आदि ने संबोधित किया. स्वागत भाषण अवधेश कुमार सिंहा ने जबकि कार्यक्रम संचालन का उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने किया. बताते चलें कि लेखक श्री सिन्हा की लिखित पुस्तक धर्मयोद्धा जयकरण का विमोचन हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दिल्ली में किया गया था. इनके द्वारा लिखित पुस्तकों में क्रिकेट के वो चमकते सितारे तथा समाचार एवं संपादकीय लेखन काफी लोकप्रिय रही. वर्तमान में स्वतंत्र स्तंभकार के रूप में प्रख्यात श्री सिन्हा पूर्व में कई प्रमुख अखबारों के संपादक रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें