पर्यावरण को स्वस्थ बनाये रखने में वृक्षों की भूमिका अहम : राजेश

समस्तीपुर स्थित इनोवेटिव विजन स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 10:26 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर स्थित इनोवेटिव विजन स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऑक्सीजन मैन के चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सह पर्यावरण सांसद राजेश सुमन, विद्यालय के निदेशक नागेन्द्र चौधरी, प्रधानाचार्य प्रवीण अरोड़ा, शिक्षक, शिक्षिकायें व बच्चे उपस्थित थे. विद्यालय परिसर में ऑक्सीजन मैन के द्वारा अलग-अलग तरह के पौधे लगाये गये. इसके साथ प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी पौधरोपण किया. ऑक्सीजन मैन ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण बनाये रखने के लिए वृक्षों की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस पर्यावरण को स्वस्थ बनाये रखने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए पूरे विश्व में मनाया जाता है. वास्तव में पृथ्वी पर जीवन तभी संभव है, जब पर्यावरण स्वस्थ हो, प्रदूषण रहित हो. आज पर्यावरण में जो समस्याएं उत्पन्न हुई है, उनका निदान ढूंढ़ने के लिए ही विश्व स्तर पर चिंतन की जा रही है. यह अवसर वातावरण में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से बहुत सारे रचनात्मक गतिविधियों के साथ दुनिया भर में मनाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के पीछे हमारा उद्देश्य होता है कि हम पृथ्वी पर प्राकृतिक पर्यावरण की हर संभव रक्षा करें ताकि स्वस्थ जीवन की संभावना पृथ्वी पर हमेशा बनी रहे. वन महोत्सव के अवसर पर स्कूल में ड्राइंग एंड कलरिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका विषय वन महोत्सव था, जहां छात्रों ने अपनी रचनात्मकता साबित की और छात्रों को मुख्य अतिथि ऑक्सीजन मैन श्री सुमन के द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रधानाचार्य प्रवीण अरोड़ा ने कहा कि संदेश हर बच्चों को हमें देना चाहिए ताकि पर्यावरण से बच्चे रूबरू हो एवं उन्हें स्वस्थ बनाने के लिए जागरूक हो, क्योंकि आने वाला दिन इन्हीं बच्चों का है, इनका भविष्य स्वास्थ्य पर्यावरण पर टिका हुआ है, आज हमें आवश्यकता है इस विचार से समस्त देशवासियों को अवगत कराने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version