22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोसड़ा के साहित्यकार पंकज को यूपी में किया गया सम्मानित

शहर के पंजियार टोली वार्ड नं 14 निवासी साहित्यकार पंकज कुमार पाण्डेय को साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय तथागत विशिष्ट सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया है.

रोसड़ा : शहर के पंजियार टोली वार्ड नं 14 निवासी साहित्यकार पंकज कुमार पाण्डेय को साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय तथागत विशिष्ट सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया है. गत रविवार को उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर में आयोजित 9 वां अंतरराष्ट्रीय तथागत सम्मान समारोह 2024 के अवसर उन्हें यह सम्मान दिया गया. उनके साहित्यिक अवदान के लिए उन्हें यह सम्मान गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक डॉ रघुवीर शर्मा, नेपाल की सांसद डॉ रेखा यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवान प्रतिभा चौहान, मिरिक दार्जलिंग की पूर्व चेयरपर्सन डॉ कमला तमांग,आयकर आयुक्त गोरखपुर अमलेंदु नाथ मिश्र और प्रख्यात साहित्यकार राजेन्द्र परदेसी द्वारा उन्हें शॉल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. साहित्यकार मित्र राहुल शिवाय, अविनाश भारती, रामनाथ बेखबर, शिव कुमार सुमन, विकास कुमार विधाता, बाबा बैद्यनाथ झा, डॉ कमल किशोर चौधरी, पूनम झा सुधा, आशा पाण्डेय ओझा, दिलीप कुमार पाठक, ज्योति मानव, हरिनारायण सिंह हरि, विजयव्रत कंठ, रूपम झा, कस्तूरी झा कोकिल, ज्वाला सांध्यपुष्प, अवधेश्वर प्रसाद सिंह, प्रफुल्ल चंद्र ठाकुर, मनोज झा, शंकर सिंह सुमन, सत्यसंघ भारद्वाज, सुनील कुमार यादव, प्रो प्रवीण कुमार प्रभंजन, डॉ अनुराग कुमार आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें