अमृतसर जाने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट
उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजनेशन किया गया है.
समस्तीपुर . उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजनेशन किया गया है. अमृतसर से 15 मई को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलायी जायेगी. श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 16 मई को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी. श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 15 मई को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी. अमृतसर से 15 मई को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेहवाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.
शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजनेशनदरभंगा से 13, 14 एवं 15 मई को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी. अमृतसर से 15, 16 एवं 17 मई को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी. सहरसा से 16 मई को चलने वाली 05565 सहरसा-सरहिंद विशेष गाड़ी सरहिंद के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी. अमृतसर से 15 मई को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं. जाखल के रास्ते चलाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है