Loading election data...

किसान आंदोलन के कारण आधा दर्जन ट्रेनों का बदला रूट

भागलपुर से 2 मई को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा जं. सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:35 PM

समस्तीपुर: उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. भागलपुर से 2 मई को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा जं. सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी. गुवाहाटी से 1 मई को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट- चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा जं. सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जा रही है. कटिहार से 3 मई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं. लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी. जयनगर से 3 मई को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जाखल- धूरी जं. लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी. न्यू जलपाईगुडी से 3 मई को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर विशेष गाडी परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा जं. सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी. पूर्णिया कोर्ट से 3 मई को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलायी जायेगी. जयनगर से 3 मई को चलने वाली 14659 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट- चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

16 घंटे के अभियान में धराये 5920 वेटिकट यात्री:

समस्तीपुर :

रेल मंडल में मंगलवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बेटिकट यात्रियों पर रेलवे ने कार्रवाई की समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खंडों पर सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक 16 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम जिसमें टिकट जांच कर्मी, आरपीएफ जवान शामिल थे. अभियान में 5920 मामले पकड़े गये. जिनसे जुर्माने के रूप में 49.63 लाख की राशि प्राप्त हुई. इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version