आरपीएफ ने किया रेल यात्रियों के बीच पेयजल का वितरण

समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर स्टेशन पर आरपीएफ के पदाधिकारियों व जवानों ने जल सेवा कार्यक्रम के तहत ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच पानी का बोतल वितरित किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:23 PM

हसनपुर. समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर स्टेशन पर आरपीएफ के पदाधिकारियों व जवानों ने जल सेवा कार्यक्रम के तहत ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच पानी का बोतल वितरित किया. आरपीएफ थाना प्रभारी गोविन्द सिंह ने बताया कि अधिक गर्मी होने के कारण यात्रियों को पानी पीने में काफी परेशानियां होती है. इसलिए हसनपुर आरपीएफ ने रेल यात्रियों को जल सेवा के तहत ट्रेनों में आने जाने वाले यात्रियों को पानी का पाउच व बोतल दिया गया, ताकि रेलयात्री का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. वे भय के माहौल से निकल कर अच्छा महसूस करें. आरपीएफ के इस सेवा के लिए यात्रियों ने भी सराहना की. मौके पर आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह, एएसआई संजीत कुमार, कृष्ण कांत शर्मा, चंदन कुमार सिंह, दीपक कुमार, मोहम्मद शमशाद, ऋषि राज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version