8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम : किसान के खाते से उड़ाये 12.5 हजार रुपये

हेल्लो मैं कृषि विभाग से बोल रहा हूं. आपने जो फसल सुखाड़ के लिये आवेदन दिया था, वह राशि आपके खाते में नहीं जा रही.

वारिसनगर : हेल्लो मैं कृषि विभाग से बोल रहा हूं. आपने जो फसल सुखाड़ के लिये आवेदन दिया था, वह राशि आपके खाते में नहीं जा रही. कुछ इसी प्रकार की बातें फोन पर किसानों को सुनने को मिल रही है. पिछले चार-पांच दिनों से दर्जनों किसानों के पास इस प्रकार के कॉल आ रहे हैं. कुछ किसान शनिवार को प्रखंड कृषि कार्यालय पर आकर वास्तविकता की जानकारी ली. अपना दुखड़ा लेकर गोही पंचायत के नयाटोला निवासी जोखन साह जो पट्टे पर खेत लेकर स्वयं खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. शनिवार को ई किसान भवन पहुंचे. इन्होंने बताया कि मोबाइल पर फोन आया कि आपके खाते में सुखाड़ का आठ हजार रुपये आया है. इनसे जो फोन पर मांगा गया, वो देते चले गये कुछ देर बाद मोबाइल पर 12 हजार 5 सौ रुपये निकासी का मैसेज आया. इन्होंने बताया कि सब्जी की खेती कर जो राशि खाते में थी सभी निकासी कर ली गई है. इन्होंने इसकी शिकायत अपने बैंक शाखा से की है. वहीं इस प्रकार की कॉल के बाद प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचे गोही गांव के अमित कुमार ठाकुर, माधोपुर गांव के विनय कुमार राय, मनियारपुर गांव के मिथिलेश कुमार सहनी आदि ने बताया कि उन सभी के मोबाइल पर कॉल आया. कॉल पर कहा गया कि वे कृषि विभाग से बोल रहे हैं. अमित ठाकुर ने बताया की जब जिला कृषि पदाधिकारी को हकीकत के लिये फोन किया तो उन्होंने आधी बात कर फोन कट कर दिया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई पर नहीं हो सका. वहीं कृषि कर्मी मो. सज्जाद आलम ने बताया कि वारिसनगर प्रखण्ड को सूखा घोषित नहीं किया गया है. इसलिए सुखाड़ का पैसा खातों में नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें