हिंदू कोड बिल व संविधान का हमेशा से विरोधी रहा है आरएसएस: मीना तिवारी
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की दो दिवसीय राज्य परिषद की बैठक रविवार को धरमपुर में शुरू हुई. अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता ने की.
समस्तीपुर : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की दो दिवसीय राज्य परिषद की बैठक रविवार को धरमपुर में शुरू हुई. अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता ने की. संचालन राज्य सचिव अनीता सिन्हा ने किया. ऐपवा राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने जिस तरह से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ बयान दिया यह महिलाओं के लिए अपमानजनक स्थिति है. उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग जो हिंदू महासभा से जुड़े थे, हिंदू कोड बिल का विरोध किया था. आज हमें जो अधिकार मिला है वह इस संविधान की देन है. बाबा साहेब डॉक्टर आंबेडकर की देन है. बाबा साहेब ने देश की करोड़ों महिलाओं व वंचित वर्ग के लोगों को अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते हुए जीवन बिता दिया. उनके अनवरत संघर्षों के कारण ही लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव हुआ. संघर्ष के ऐसे मूर्ति के खिलाफ गृहमंत्री की ओर से दिया गया बयान निंदनीय है. बाबा साहेब ने देश को जो संविधान दिया है वह अद्वितीय है, इसे बचाने के लिए इस बैठक में ऐपवा संघर्ष करेगी. बैठक में बिहार के 25 से अधिक जिले की महिला कार्यकर्ता भी भाग ले रही हैं. समस्तीपुर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, सचिव मनीषा कुमारी, सह सचिव प्रमिला राय, नीलम देवी आदि बैठक में शामिल होकर जिले में चलाये गये आंदोलन का रिपोर्ट प्रस्तुत किया. जिस पर बहस कर अगले दिन आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है