नाराज ग्रामीणों ने जनवितरण दुकान पर जमकर किया हंगामा
राशन- केराेसिन वितरण में गड़बड़ी से नाराज लाभार्थियों ने प्रखंड के महमदा-बलुआ सीमा के निकट डीलर के यहां जमकर हंगामा किया.
पूसा : राशन- केराेसिन वितरण में गड़बड़ी से नाराज लाभार्थियों ने प्रखंड के महमदा-बलुआ सीमा के निकट डीलर के यहां जमकर हंगामा किया. नतीजतन घंटों राशन वितरण कार्य प्रभावित रहा. उपभोक्ता बीते चार महीने से राशन देने के नाम पर कथित रूप से अंगूठा लगवाने कर राशन नहीं दिये जाने, वजन कम देने, निर्धारित मात्रा के अनुरूप गेहूं व चावल नहीं देने समेत कई अन्य आरोप लगा रहे थे. हंगामा की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्रेया कुमारी के नेतृत्व में दारोगा बीके सिंह, सअनि गोरखनाथ सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. लोगों को शांत कराकर वितरण कार्य शुरू कराया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि डीलर अंगूठा लगाने के बाद ही राशन का उठाव होने का बहाना बनाकर बीते चार महीने से राशन लोगों को नहीं दे रहे हैं. इसमें कई लोग तीन तो कई लोग चार माह के राशन से वंचित हैं. विरोध करने वाले को चुपके से राशन देकर मुंह बंद कर दिया जाता है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर समुचित कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर लोजपा रामविलास प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम पंचायत राज कुबौली राम भी राशन केरोसिन मामले में और जगह से अलग नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है