हसनपुर : किसान भवन में कार्यरत किसान सलाहकारों ने प्रखंड क्षेत्र में अधिक से अधिक खेतों में धान व मक्का में रोपाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया. किसानों को बेहतर खेती के आधुनिक तकनीक से खेती करने के नुस्खे बताये. इसको लेकर मंगलवार को प्रखंड के औरा, परिदह व सकरपुरा पंचायत में धान व मक्का बीज उठाव के लिए औरा पंचायत के 68, परिदह पंचायत के 77 व सकरपुरा पंचायत के 42 किसानों से संपर्क कर ई किसान भवन से बीज उठाव के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही भटवन व अहिलवार में भी किसान सलाहकार ने टीम बनाकर किसानों को जागरूक किया. किसान सलाहकार ने विभिन्न पंचायत के किसानों से संपर्क कर खाली खेतों में कम समय में अच्छी उपज वाले फसलों की खेती करने के लिए जानकारी देते हुए कम लागत में अधिक उपज अपने की वैज्ञानिक पद्धति को भी बताया. किसानों को समय-समय पर मिट्टी जांच, फसल चक्र व फसल प्रबंधन के बारे में भी बताया गया. मौके पर किसान सलाहकार सुभाष चंद्र झा, अजीत कुमार राउत, चंद्रशेखर राउत, राजीव कुमार, अशोक कुमार, मुकेश भगत, आनंद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है