ग्रामीण चिकित्सक हर तबके को देते हैं बेहतर सेवा
ग्रामीण चिकित्सक सुविधाविहीन जगहों पर लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं. समाज के हर तबके को बेहतर सेवा देने का काम करते है.
मोहनपुर : ग्रामीण चिकित्सक सुविधाविहीन जगहों पर लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं. समाज के हर तबके को बेहतर सेवा देने का काम करते है. यह बातें मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अमित कुमार सिंह ने कही. सोमवार को ग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति की सदस्यों की मासिक बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण चिकित्सकों से पंचायत में हो रहे आर आई टीकाकरण में सहयोग करने की जरूरत है. अध्यक्षता करते हुए डा. संतोष कुमार ने कहा कि हमारी बैठक आवश्यक है. इससे हम अपनी जानकारी बढ़ाने के साथ साथ समस्याओं को मिलजुल कर निपटारा कर सकते हैं. साथ ही प्राप्त अनुभव के माध्यम से समाज में अपने स्तर से बेहतर सेवा देने का प्रयास करते है. संचालन डा. मुकेश कुमार राम ने किया. इस मौके पर अरविंद कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, शशिकांत सिंह, शत्रुघ्न राम, मनोज कुमार राय, नवीन निश्चल, अनिल कुमार सिंह, बैद्यनाथ पंडित मौजूद थे.
पीएम श्री के लिए चुने गये स्कूल 15 तक कर सकते हैं आवेदन
समस्तीपुर : पीएम श्री योजना के तहत शॉर्टलिस्ट किये गये स्कूल अब 15 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. पहले आवेदन की तिथि 31 जुलाई तक थी. समय विस्तार के बाद अब स्कूलों के आवेदनों का वेरिफिकेशन 23 अगस्त तक जिला स्तर पर किया जायेगा. वेरिफिकेशन के दौरान यह सुनिश्चित किया जायेगा कि भौतिक रूप से स्कूल पीएम श्री योजना के मानक को पूरा करता है या नहीं. जिले के जांच प्रतिवेदन को राज्य स्तर से 30 अगस्त तक अप्रूवल मिलने की संभावना है. इन प्रक्रिया के बाद केंद्र सरकार अंतिम चयन सूची 10 सितंबर तक जारी करेगी. स्कूल का चयन पीएम श्री योजना के लिए होने के लिए कई प्रकार की विशेष सुविधायुक्त होनी चाहिए. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर हाल में समय विस्तार का फायदा उठाते हुए शॉर्टलिस्टेड स्कूलों को आवेदन जमा कराने का कार्य किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है