13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशरूम से आत्मनिर्भर बन रहीं ग्रामीण महिलाएं : डीन

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में मशरूम उत्पादन एवं विपणन तकनीक विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ.

पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में मशरूम उत्पादन एवं विपणन तकनीक विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज ऑफ बेसिक साइंस एंड ह्यूमनिटीज के डीन डॉ. अमरेश चंद्र ने कहा कि मशरूम उत्पादन से खासकर ग्रामीण महिला आत्मनिर्भर बन रही हैं. जिसमें विशेषज्ञ डॉ. दयाराम की महती भूमिका है. आगे प्रशिक्षण देने से गांव के अंतिम पंक्ति में खड़े किसानों की आय में वृद्धि होगी. उन्हें भी आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. सत्र की अध्यक्षता करते हुए निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह ने कहा कि मशरूम उत्पादन में तिरहुत कॉलेज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों के लिए बहुत उपयोगी होगा. कार्यक्रम में मशरूम विशेषज्ञ डॉ. दयाराम ने मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी. डॉ. आरपी प्रसाद ने कृषि अनुसंधान में तिरहुत कॉलेज के योगदान के बारे में बताया. कार्यक्रम में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार से आये 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया. डॉ. एसके रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर तिरहुत कॉलेज के वैज्ञानिक, छात्र और विश्वविद्यालय के निदेशक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

अधिकारियों को मिला पंचायत सरकार भवन में तेजी लाने का टास्क

समस्तीपुर : जिले में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक की. बैठक में सर्वप्रथम पंचायत सरकार भवन से संबंधित भूमि मामलों की चर्चा की गई. इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जहां भी अंचल अधिकारी द्वारा भूमि चिन्हित कर लिया गया है, वहां जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाये. बैठक के क्रम में यह पाया गया कि अभी भी कई स्थलों पर अतिक्रमण की समस्या है जिसके कारण पंचायत सरकार भवन का कार्य बाधित हो रहा है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जहां भी अतिक्रमण है, उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाए और बार-बार अतिक्रमण नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए चिन्हित स्थलों पर प्राथमिक कार्य तुरंत शुरू किया जाये. इसी प्रकार भूमि विवाद से संबंधित मामलों में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि या तो भूमि विवाद के मामलों का निपटारा किया जाए या फिर नए स्थल की पहचान कर कार्य शुरू किया जाये. वास्तव में कार्य प्रारंभ हुआ है या नहीं, इसकी समीक्षा करने के लिए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्वयं साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पंचायत भवन निर्माण के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी एजेंसियों एवं अन्य हितधारकों के साथ साप्ताहिक संयुक्त बैठक सुनिश्चित करें तथा साप्ताहिक बैठक का विवरण जिला पदाधिकारी के साथ साझा करें. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें