Sadar Hospital: आधी रात को समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंची शांभवी चौधरी, हालात देख हुई हैरान

Sadar Hospital: समस्तीपुर. लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी देर रात अचानक समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंच गईं. सांसद ने घूम-घूमकर अस्पताल के कोने-कोने का औचक निरीक्षण किया.

By Ashish Jha | July 9, 2024 1:24 PM

Sadar Hospital: समस्तीपुर. लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी एक्शन में आ गईं हैं. शांभवी देर रात अचानक समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंच गईं. सांसद ने घूम-घूमकर अस्पताल के कोने-कोने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यस्था और गंदगी को देख स्वास्थ्यकर्मियों को सख्त चेतावनी दी.

केवल दो डॉक्टर मौजूद

शांभवी ने निरीक्षण के दौरान सिर्फ इमरजेंसी और पीकू वार्ड में डॉक्टर की मौजूदगी पाई, जबकि एसएनसीयू में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. अस्पताल के बेड पर न तो चादर मिला और ना ही बेड का कवर ही मौजूद था. निरीक्षण के दौरान शांभवी ने कहा कि सदर अस्पताल की हालत काफी खराब है. इतनी गंदगी है कि मरीज संक्रमण से बीमार हो जाएगा. अस्पताल परिसर में जल जमाव की स्थिति है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

अस्पताल में बेसिक मेंटेनेंस भी नहीं

उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेसिक मेंटेनेंस भी नहीं है. अस्पताल परिसर में गंदगी का यह आलम है कि हर जगह जाना भी मुश्किल है. मात्र दो डॉक्टर ड्यूटी पर मिले. रोस्टर के मुताबिक डॉक्टर वार्डों में मौजूद नहीं हैं. शांभवी ने कहा कि दिल्ली और पटना में रहती हूं, तो बार-बार केवल सदर अस्पताल की शिकायत मिलती रहती है. सभी लोगों से जवाब मांगा जाएगा. साथ ही डीएम के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में इसे उठाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version