विभूतिपुर : प्रखंड के विभूतिपुर गांव में रविवार को सदगुरु कबीर संत समारोह का वार्षिक सम्मेलन किया गया. अध्यक्षता महंथ महावीर दास ने की. संबोधित करते हुए भक्तों ने कबीर मत पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. भक्तों ने सदगुरु कबीर के विचार के का प्रचार-प्रसार करने व उनके द्वारा दिये गये ग्रंथ का अध्ययन मानव जीवन की मुक्ति का रास्ता बताया. मुख्य अतिथि कबीर धर्म स्थान फुहिया गद्दी के आचार्य महंथ धर्म दास साहेब, जोगी चौक महांथ रामदयाल साहेब, कोइली दासिन, बैरागी हरिश्चंद्र दास, जागेश्वर साहेब, शंकर मल्लिक, रामदास साहब, रामलखन साहब, नाथू साहब उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है