23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sadhguru Sadafaldev Vihangam Yoga Institute सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा रोसड़ा पहुंची

Sadhguru Sadafaldev Vihangam Yoga Institute जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान की अत्यंत अनिवार्यता है.

Sadhguru Sadafaldev Vihangam Yoga Institute रोसड़ा : जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान की अत्यंत अनिवार्यता है.एक साधक के जीवन का सर्वोन्मुखी विकास होता है.भारतीय संस्कृति अत्यंत समृद्ध है.जिसने विरासत के रूप में आध्यात्मिकता को मानव कल्याण के लिए सहज रूप में प्रदान किया है,जो धर्म से लेकर मोक्ष तक की यात्रा कराती है.विश्व की आदि संस्कृति,विश्ववारा संस्कृति है.धर्म,अर्थ,काम,मोक्ष की चतुःसूत्री ही भारतीय संस्कृति का आधार है.यह उद्गार स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने कही.वे शनिवार को संकल्प यात्रा के क्रम में अनुमंडल क्षेत्र के देवधा गांव में आयोजित जय स्वर्वेद कथा एवं ध्यान साधना सत्र में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के बीच व्यक्त कर रहे थे.उन्होंने कहा कि भीतर की अनंत शक्ति का सच्चा ज्ञान स्वयं को जानने से होता है.आंतरिक शांति के अभाव से ही विश्व मे अशांति है.भारत की आत्मा का नाम अध्यात्म है.आध्यात्मिक महापुरुषों के बदौलत ही भारत विश्व गुरु रहा है,विश्वगुरु है और विश्व गुरु रहेगा.स्वर्वेद हमारी आध्यात्मिक यात्रा को सदैव जागृत रखता है.उपस्थित श्रद्धालुओं को विहंगम योग की क्रियात्मक योग साधना भी सिखायी गयी.

Sadhguru Sadafaldev Vihangam Yoga Institute यह संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विभिन्न राज्यों एवं बिहार के कई जिलों के बाद देवधा में संपन्न हुई है.

आयोजकों ने बताया कि विहंगम योग सन्त समाज के शताब्दी समारोह महोत्सव एवं पच्चीस हजार कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के निमित्त विज्ञान देव जी महाराज की 7 जुलाई से दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से संकल्प यात्रा का शुभारंभ हो चुकी है.यह संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विभिन्न राज्यों एवं बिहार के कई जिलों के बाद देवधा में संपन्न हुई है.बताया कि आगामी 6 एवं 7 दिसंबर 2024 को विशालतम ध्यान साधना केंद्र स्वर्वेद महामंदिर, वाराणसी के परिसर में 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होना है.उसी क्रम में यह संकल्प यात्रा हो रही है.जिससे अधिक से अधिक लोगों को पूरे भारत वर्ष में लाभ मिले.इस अवसर पर विहंगम योग संस्थान के प्रांतीय स्तर के अधिकारी रामचन्द्र तिवारी,संजय सिंह,ब्रह्मा सिंह,सच्चिदानन्द सहाय,भूवनेश्वर सिंह,चंद्रभूषण राय,विमला राय,मिथिलेश कुमार मल्लिक,डॉ राकेश रौशन,साकेत बिहारी,उपेंद्र पंडित,पप्पू शाह,करविंद राय,नमो नारायण राय,डॉ वीरेंद्र सिंह,रामनरेश यादव,रमाशंकर सिंह,सीमा देवी,नीलम देवी,उषा देवी,सुशीला देवी,लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें