शिविर में सफाई मित्रों ने करायी स्वास्थ्य जांच

कर्पूरी बस पड़ाव स्थित रैन बसेड़ा में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 11:07 PM

समस्तीपुर. निगम प्रशासन की ओर से शहर में साफ – सफाई का काम करने वाले स्थानीय सफाई मित्रों के लिए गुरुवार को शहर के कर्पूरी बस पड़ाव स्थित रैन बसेड़ा में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने बारी- बारी से सभी सफाई मित्रों का हेल्थ चेकअप किया. शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. इससे पूर्व मेयर अनिता राम और नगर आयुक्त केडी प्रज्वल ने संयुक्त स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ और सुंदर बनाने में सफाई मित्रों की अहम भूमिका है. सर्दी, गर्मी, धूप, बरसात के मौसम में वह दिन रात परिश्रम कर गंदगी में साफ-सफाई का काम करते हैं. इसलिए सफाई मित्रों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत किसी भी देश के तरक्की का मुख्य आधार है. इस आधार को मजबूत बनाने के लिए सफाई मित्रों का ख्याल रखना जरूरी है. मेयर अनिता राम ने बताया कि शिविर में कुल 50 सफाई मित्रों ने स्वास्थ्य जांच कराया है. इसके अलावा शिविर में सफाई कर्मियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया है.फोटो संख्या : 10 शिविर में जांच करते कर्मी

कैंसर स्कीम कैंप में स्वास्थ्य जांच कर दी सलाह : विभूतिपुर.

प्रखंड की बोरिया पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र के सभागार में कैंसर स्कीम कैंप आयोजित किया गया. इसमें गर्भाशय, मुंह, स्तन, खून आदि की जांच की गयी. इसमें लगभग 50 से अधिक लोगों की जांच की गयी. मौके पर एकता राणा, पुष्पांजलि, श्वेता कुमारी, गुड़िया रानी, कुमारी कल्याणी, पल्लवी कुमारी, डॉ साक्षी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version