8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Safe Saturday:सुरक्षित शनिवार में बच्चों को दी गयी भगदड़ से बचाव की जानकारी

Safe Saturday: Information given on stampede prevention

Safe Saturday: समस्तीपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार वार्षिक समय सारणी के तहत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में जिले के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालयों में चेतना सत्र के बाद फोकल शिक्षक व बाल प्रेरकों ने पर्व त्योहारों के अवसर पर व मेलों में होने वाली भीड़ एवं भगदड़ से होने वाले जोखिम व बचाव के संदर्भ में बच्चों को जानकारी दी. इस दौरान प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर सहित अन्य विद्यालयों में संबंधित विद्यालयों के फोकल शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, ऋतुराज जायसवाल, डां बेबी कुमारी, तरुण कुमार झा व बाल प्रेरकों सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को दूर्गापूजा, दीपावली, छठ सहित अन्य मेलों में लगने वाले भीड़ भाड़ में भगदड़ से होने वाले जोखिम एवं उसके बचाव की जानकारी दी.

Safe Saturday: सुरक्षित शनिवार में बच्चों को दी गयी भगदड़ से बचाव की जानकारी

इस दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुभीत ने बच्चों को बताया कि भगदड़ एक घातक और खतरनाक स्थिति है. जब भीड़ एक स्थान की क्षमता से अधिक बढ़ जाती है तो लोग एक दूसरे से टकराते हैं. अथवा किसी प्रकार कि अफवाह अथवा दुर्घटना जैसी स्थिति में भगदड़ का माहौल बन जाता है. ऐसे में इस प्रकार कि समस्या से बचने के लिए कोई भी कार्यक्रम का आयोजन करते समय ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जो खुली हो और कार्यक्रम में आने वाले लोगों की संख्या को वहन करने क्षमता रखती हो. आयोजन स्थल पर उसकी क्षमता के अनुसार ही लोगों को आने का अनुमति देना चाहिए. साथ हीं भगदड़ की स्थिति में लोगों को संयम और धैर्य बना कर रखना चाहिए. अवसर पर बच्चों से भगदड़ के जोखिम से बचाव को लेकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक (सीपीआर) करने की विधि की जानकारियां देते हुए मॉक ड्रिल कराया गया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक किरण झा, शिक्षिका कीर्ति किरण, संजना कुमारी, जूही प्रवीण, सिमरन कुमारी, संध्या कुमारी, शिवम कुमार सहित कई छात्र व छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें