14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ अगस्त से एलएचबी रैक के साथ चलेगी सहरसा-गरीबरथ

गरीब रथ के आइसीएफ कोच वाले रैक को बदल कर उसकी जगह थर्ड एसी इकोनॉमी कोच वाली गरीब रथ एक्सप्रेस चलायी जायेगी.

समस्तीपुर : गरीब रथ के आइसीएफ कोच वाले रैक को बदल कर उसकी जगह थर्ड एसी इकोनॉमी कोच वाली गरीब रथ एक्सप्रेस चलायी जायेगी. सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ में आठ अगस्त से यह सुविधा मिलेगी. जबकि अमृतसर से रवाना होने वाली ट्रेन 7 अगस्त से ही नये कंपोजिशन के साथ चलेगी. अब कोच बढ़कर 18 से 22 हो जायेगी. वहीं हर कोच में बर्थ संख्या भी बढ़ जायेगी. नॉर्दन रेलवे के जीएम ऑपरेटिंग ने गरीब रथ को थर्ड एसी इकोनॉमी कोच से लैस करने के संबंध में पत्र जारी किया है. अभी सहरसा-अमृतसर अप डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस में चार एसी चेयरकार कोच लगे हुए हैं. जिस पर बैठकर सफर करने की ही यात्रियों को सुविधा मिलती है. थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगने के बाद चारों एसी चेयरकार कोच लगा नजर नहीं आयेगा. थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में बर्थ वाले डब्बे लगे रहेंगे. बताते चलें कि अभी पुराने आइसीएफ कोच के साथ ही गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है. जयनगर से रवाना होने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को एलएचबी रैक पहले ही दे दिया गया था. वहीं सहरसा-गरीब रथ अभी भी पुराने रैक से ही चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें