समस्तीपुर मंडल के सहरसा लॉबी का एसी 2 माह से ठप

सहरसा में कार्यरत कर्मियों की समस्या ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को ओर से सुनी गई. कर्मचारियों के बीच स्टेशन, लॉबी, कोच एंड वेगन, रनिंग रूम टी एल में जाकर कार्य के संबंध में होने वाली समस्याओं को सुनने का काम किये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:08 AM

समस्तीपुर: सहरसा में कार्यरत कर्मियों की समस्या ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को ओर से सुनी गई. कर्मचारियों के बीच स्टेशन, लॉबी, कोच एंड वेगन, रनिंग रूम टी एल में जाकर कार्य के संबध में होने वाली समस्याओं को सुनने का काम किये. कर्मचारियों के मुख्य समस्याओं में सहरसा में स्थित कार्यालय में इमरजेंसी विद्युत का कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सप्लाई काटने पे काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. सहरसा लॉबी में लगा एसी पिछले दो माह से खराब है किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिस कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. कर्मचारियों लगभग 55 कर्मचारी कार्यरत है लेकिन सुविधा के नाम पर शौचालय तक की कोई व्यवस्था नहीं है. सहरसा में महिला कर्मचारियों के लिए बाथरूम की कोई व्यवस्था नहीं है. सरसी मालगोदम कार्यालय में बिजली का काफी समस्या है. जिस ओर किसी का ध्यान नहीं है. नाला का कोई साफ-सफाई नहीं की जा रही है. जिस कारण कर्मचारी के आवास में पानी लग रहा है. सभी समस्याओं से मंडल मंत्री को अवगत करा दिया गया है. मंडल मंत्री ने जल्द ही निदान करने का आश्वासन दिये हैं. सहायक महामंत्री सह मंडल मंत्री केके मिश्रा, केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार, सहरसा शाखा सचिव संजीव कुमार, अध्यक्ष सुनील कुमार, श्यामल सिंह, रमेश रमन, राघवेंद्र कुमार, सुभाषचंद्र झा, अभय कुमार, राजीव चौधरी, अपूर्व राय, आशुतोष कुमार, सेवानिवृत फैडरेशन के अजीत सिंह, चन्द्रशेखर सिंह भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version