10 प्रखंड परियोजना प्रबंधक के वेतन में कटौती

जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने ई-शिक्षा कोष के पोर्टल पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग का फोटो अपलोड नहीं करने पर 10 प्रखंड परियोजना प्रबंधक का वेतन कटौती किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:59 PM

समस्तीपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने ई-शिक्षा कोष के पोर्टल पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग का फोटो अपलोड नहीं करने पर 10 प्रखंड परियोजना प्रबंधक का वेतन कटौती किया है. कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण भी किया गया है. इसमें उजियारपुर प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशीष रंजन, मो. अजीमुद्दीन, मोहिउद्दीनगर के रविशंकर कुमार, पटोरी के सरसीज शेखर, पूसा के चंदन कुमार, हसनपुर के आशीष मल्लिक, कल्याणपुर के आनंद अभिनंदन, अभय कुमार, रोसड़ा के मनीष कुमार, सरायरंजन के रौशन कुमार शामिल है. जिले के सरकारी विद्यालयों में प्रतिदिन होने वाले विद्यालय निरीक्षण और प्रधानाध्यापक के वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक की तस्वीर आठ प्रखंडों में ई-शिक्षा कोष के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया. विभागीय आदेश का अनुपालन नहीं करना कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना का द्योतक है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पिछले दिनों समीक्षा के क्रम में जिला का परफाॅरमेंस काफी खराब रहने पर फटकार लगायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version