रोस्टर के मुताबिक विद्यालय निरीक्षण नहीं करने वाले 12 शिक्षा विभाग के कर्मी का वेतन स्थगित

समस्तीपुर : जिले के सरकारी विद्यालयों शैक्षणिक वातावरण बनाने,शिक्षकों द्वारा ससमय उपस्थिति दर्ज कराने व छात्र-छात्राओं का विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:17 PM

समस्तीपुर : जिले के सरकारी विद्यालयों शैक्षणिक वातावरण बनाने,शिक्षकों द्वारा ससमय उपस्थिति दर्ज कराने व छात्र-छात्राओं का विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने निरीक्षण की जिम्मेवारी जिन अधिकारियों व कर्मियों को दी है वे शिथिलता बरत रहे हैं. शिक्षा विभाग के निर्देश पर अब ऐसे अधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. इस आदेश को गंभीरतापूर्वक लेते हुए डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने समीक्षा के बाद बारह शिक्षा विभाग के कर्मी पर कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक ये कर्मी 19 अप्रैल को निरीक्षण रोस्टर के मुताबिक विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया था. प्रखंड परियोजना प्रबंधक विभूतिपुर रवि शंकर कुमार, केआरपी नीरज, प्रखंड परियोजना प्रबंधक हसनपुर आशीष मल्लिक, केआरपी खानपुर सहदेव कुमार, बीआरपी एमडीएम खानपुर रंजीत राम, बीआरपी एमडीएम पटोरी दिनेश कुमार, राज कुमार झा, बीआरपी सह डाटा इंट्री ऑपरेटर पूसा पंकज कुमार, बीआरपी एमडीएम सुजीत कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक उजियारपुर आशीष रंजन, बीआरपी उजियारपुर राधाकांत पंडित, नुरूल इस्लाम पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षण तिथि का वेतन स्थगित कर दिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने निरीक्षी पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है. जिले में गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूलों में संचालित मिशन दक्ष का दैनिक निरीक्षण रिपोर्ट संबंधित प्रखंडों ने ई-शिक्षा पोर्टल पर इंट्री कराने में शिथिलता बरती जा रही है. राज्य स्तरीय विभागीय समीक्षा में यह बात सामने आयी है कि 15 से 22 अप्रैल तक विभिन्न अधिकारियों व कर्मियों (निरीक्षी अधिकारियों) द्वारा निरीक्षण तो किया गया, लेकिन ई-शिक्षा पोर्टल पर निरीक्षण का रिपोर्ट अधिकांश ने एंट्री नहीं की. जबकि विभागीय आदेश के तहत स्कूलों का दैनिक निरीक्षण रिपोर्ट उसी दिन प्रखंडों द्वारा समेकित कर ई-शिक्षा पोर्टल पर एंट्री किया जाना है. निरीक्षण का रिपोर्ट पोर्टल पर एंट्री नहीं रहने पर विभागीय समीक्षा में अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई है. इस संबंध में डीईओ ने सभी बीईओ व डाटा एंट्री ऑपरेटरों को अविलंब स्कूल निरीक्षण का बैकलॉग रिपोर्ट का इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने डीपीएमयू व सभी बीपीएमयू को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बताया गया कि जिले के स्कूलों का निरीक्षण अब नया रोस्टर के अनुसार किया जायेगा. डीईओ ने कहा है कि निरीक्षण तिथि को ही सभी बीआरसी पर डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा निरीक्षण से संबंधित रिपोर्ट ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. डीईओ ने कहा है कि मॉडल रोस्टर के तहत शत प्रतिशत निरीक्षण में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बीईओ को ई-शिक्षा पोर्टल पर निरीक्षण रिपोर्ट का इंट्री सुनिश्चित कराने को कहा गया है. बता दें कि इन दिनों समस्तीपुर समेत बिहार के सभी जिलों के सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी चल रही है. हालांकि, इस दौरान शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रह कर दक्ष क्लास चलाने का निर्देश दिया गया. जिसका प्रतिदिन निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट जमा करना है. वही, ई शिक्षा पोर्टल पर भी प्रतिदिन निरीक्षण पंजी अपलोड करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version