25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शून्य पौधारोपण होने पर शिक्षा, आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी का रुका वेतन

जिले में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा पौधरोपण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की.

समस्तीपुर : जिले में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा पौधरोपण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. बैठक में प्रत्येक विभाग को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष विभागवार समीक्षा की गई. कई दिशा निर्देश दिये गये. शिक्षा विभाग, आईसीडीएस तथा स्वास्थ्य विभाग ने पौधरोपण में शून्य प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया और साथ ही सूची में सबसे निचले स्थान पर रहे. जिलाधिकारी ने इन विभागों द्वारा पौधरोपण का कार्य शुरू होने तक इन विभागों के नोडल अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया. बैठक में नगर निकाय, समस्तीपुर द्वारा पौधरोपण में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर सराहना की गयी. समीक्षा बैठक में पाया गया कि जिला स्तर पर मनरेगा ने पौधरोपण में 92% लक्ष्य हासिल कर लिया है, लेकिन प्रखंडवार समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई प्रखंडों ने अभी तक 90 % लक्ष्य भी पूरा नहीं किया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत पौधरोपण का कार्य शीघ्र शत-प्रतिशत करने को कहा गया. इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा पौधरोपण में मात्र 66 प्रतिशत ही लक्ष्य प्राप्त किया गया है, जिस पर जिला अधिकारी ने शीघ्र ही संपूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. वहीं वन विभाग द्वारा 74 % एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा मात्र 57% लक्ष्य हासिल किया गया है. संबंधित पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द पौधरोपण कर लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा. बैठक में पाया गया कि कई विभागों ने पौधरोपण का 50 % लक्ष्य भी पूरा नहीं किया है. जहां पंचायती राज विभाग, मत्स्य विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 30-30 प्रतिशत प्रत्येक विभाग द्वारा लक्ष्य हासिल किया गया, वहीं भवन निर्माण विभाग द्वारा मात्र 25 % एवं जीविका द्वारा मात्र 18 % लक्ष्य हासिल किया गया है. जिलाधिकारी ने इन विभागों के संबंधित अधिकारियों को विशेष रूप से पौधरोपण में वृद्धि करने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में पाया गया कि कई पंचायतों में नीलगाय द्वारा पौधों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिलाधिकारी ने इसका समाधान निकालने के लिए जिला वन पदाधिकारी, मनरेगा एवं मुखियाओं की संयुक्त बैठक आयोजित कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान पाया गया कि पौधारोपण तो किया जा रहा है लेकिन उसके संरक्षण पर कम ध्यान दिया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पौधों के संरक्षण पर भी ध्यान दिया जाये. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,नगर आयुक्त,जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें