छात्राओं ने मनाया भाई -बहन के अटूट स्नेह का पर्व सामा-चकेवा

सिटी सेन्ट्रल स्कूल ग्रुप की जितवारिया, मोहनपुर रोड, भूइंधारा, नकटा व मूसापुर शाखा में भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व सामा-चकेवा मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:02 PM

समस्तीपुर : सिटी सेन्ट्रल स्कूल ग्रुप की जितवारिया, मोहनपुर रोड, भूइंधारा, नकटा व मूसापुर शाखा में भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व सामा-चकेवा मनाया गया. इस अवसर पर बुधवार को छात्राओं ने पौराणिक संस्कृति को जीवित रखने के उद्देश्य से सामा-चकेवा के गीतों को पेश किया. छात्राओं ने सामा-चकेवा की मूर्ति भी बनाई. छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को मुग्ध कर दिया. विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह की प्रस्तुति से बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति रुझान आता है. मिथिलांचल की मनमोहक पावक संस्कृति की याद ताजा कर देती है. कार्यक्रम में अंशिका, रश्मि, कल्पना, पूजा, निशु, शालिनी प्रिया, जूली, आराध्या, इशिका आदि छात्राओं ने प्रस्तुति दी. संचालन शिक्षिका मनीषा कुमारी ने किया. विद्यालय के वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर, प्राचार्य मनीष कुमार, कविथा एम. करुणाकरण, निशांत कुमार, तन्मय चक्रवर्ती, रुपांजलि कुमारी, शैक्षणिक प्रभारी रोहित राज, राधेश्याम ठाकुर, संदीप, अर्जुन ठाकुर, रश्मि, आनंद शंकर, अतुल, विक्रम, साधना, रीता कुमारी, रत्ना, खुशबू, अभिलाषा, उपमा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version