Loading election data...

तैयारी पूरी, समस्तीपुर जिला स्थापना दिवस समारोह आज

53 वां जिला स्थापना दिवस 2024 की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 14 नवंबर को होने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर एडीएम आपदा प्रबंधन राजेश कुमार के द्वारा द्वारा प्रेसवार्ता किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:15 PM

समस्तीपुर : 53 वां जिला स्थापना दिवस 2024 की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 14 नवंबर को होने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर एडीएम आपदा प्रबंधन राजेश कुमार के द्वारा द्वारा प्रेसवार्ता किया गया. मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि अब तक अनेक जगहों पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. विभिन्न स्कूलों में निबंध, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता चल रही है. प्रखंड स्तर पर फुटबॉल, एथलेटिक्स ,कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है. जिले के कुल 20 अंचलों में से 15 अंचलों में कार्यक्रम संपन्न हो चुका है, शेष पांच अंचलों में कार्यक्रम प्रगति पर है, जो आज संपन्न हो जाएगा. इसके अतिरिक्त 13 नवंबर 2024 को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. 14 नवंबर 24 को जिला स्तर पर प्रभात फेरी तथा 2:00 बजे अपराह्न से पटेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों द्वारा दी जाएगी.

पटेल मैदान में होगा मुख्य कार्यक्रम, प्रखंडों में भी होंगे कार्यक्रम

जिसका स्लोगन है- समस्तीपुर के कलाकार बनेंगे स्टार. कार्यक्रम में गायन ,लोक नृत्य, कॉमेडी ,गजल ,कथक नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम सम्मिलित है. प्रखंड स्तर पर स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 14 नवंबर 2024 को लगभग 321 विद्यालयों में तिथि भोज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय के बच्चों को एमडीएम के अंतर्गत विशेष भोजन कराया जाएगा. तिथि भोजन हेतु चयनित विद्यालयों में उजियारपुर में 21 ,पटोरी में 20 ,पूसा में 15, मोहनपुर में18, बिथान में 15, ताजपुर में 17, हसनपुर में 15, कल्याणपुर में 27, सिंघिया में 11, सरायरंजन में 17, समस्तीपुर में 20, खानपुर में 15, मोहिद्दीननगर में 12 , रोसडा में15, शिवाजी नगर में 11 ,मोरवा में 15 ,वारिसनगर में 16, विभूतिपुर में 16 ,दलसिंहसराय में 15 तथा विद्यापतिनगर में 10 विद्यालय शामिल है. प्रत्येक प्रखंड के एक-एक उच्च विद्यालय का चयन किया गया. जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 14 नवंबर 2024 को किया जाएगा. जिसके अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड में प्लस टू उच्च विद्यालय गावपुर, पटोरी में गुलाब बबूना उच्च विद्यालय, पूसा में प्लस टू किसान उच्च विद्यालय मोरसंड, मोहनपुर में श्री शंकर उच्च विद्यालय रसूलपुर, बिथान में पीएसपी बिथान, ताजपुर में उच्च विद्यालय ताजपुर,हसनपुर में प्लस टू सुगर मिल्स उच्च विद्यालय हसनपुर रोड, कल्याणपुर में उच्च विद्यालय ध्रुवगामा, सिंघिया में के जी प्लस टू सिंघिया , सरायरंजन में उच्च विद्यालय बथुआ बुजुर्ग, समस्तीपुर में आरएसबी इंटर महाविद्यालय समस्तीपुर ,खानपुर में प्लस टू उच्च विद्यालय शिरोपट्टी खतुवाहा, मोहिद्दीननगर में बीआरबी उच्च विद्यालय अंदौर, रोसड़ा में प्लस टू उच्च विद्यालय रोसड़ा , शिवाजीनगर में उच्च विद्यालय रानीपरती , मोरवा में बर्फ रामरती उच्च विद्यालय मोरवा, वारिसनगर में एसडी बालिका प्रोजेक्ट गोली, विभूतिपुर में लड्डू लाल उच्च विद्यालय सिरसी, दलसिंहसराय में छात्रधारी उच्च विद्यालय दलसिंहसराय तथा विद्यापतिनगर में प्लस टू विद्यापति उच्च विद्यालय उत्तर शामिल है. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी यह कार्यक्रम समय 11:00 बजे पूर्वाह्न से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version