कल्याणपुर/ताजपुर : अर्से बाद एक बार फिर से जिले में अपराधियों ने फन फैलाना शुरु कर दिया. न तो अपराधियों में कहीं पुलिस का खौफ दिख रहा है. न ही सलाखों का सिहरन. नतीजा जिले में आये दिन गोलियां चल रही है. लोग मारे जा रहे हैं. अपराधी बेखौफ होकर मौके से निकलते जा रहे हैं. जिले में शनिवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर और ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर-महेशपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सहम उठे. मुक्तापुर में जहां बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर समस्तीपुर शहर के गुदरी बाजार निवासी विजय गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं विरोध जताने वाले निरीह ऑटो चालक अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढिया रामू टोल निवासी गणेश सहनी को भी मौत के घाट उतार दिया. अभी पुलिस पदाधिकारी इस घटना की तफ्तीश में ठीक से जुटे भी नहीं थे कि ताजपुर में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. इससे पहले भी महज पांच दिनों पहले ही मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हेमनपुर में आपसी रंजिश को लेकर दो लोगों की हत्या कर दी गयी. हालांकि, इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से मौत हुई है. परंतु हमलावर का सुराग अब तक सामने नहीं आया. इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं से एक बार फिर जिले के नागरिकों में खौफ का आलम कायम हो रहा है. लोगों की नजरें पुलिसिंग पर आ टिकी है.
कुछ दिन पूर्व मिली थी विजय को धमकी
मृत विजय गुप्ता के पुत्र ने घटना स्थल पर पहुंच कर हत्या किये जाने का आरोप उसके साथ गये पार्टनर पर लगा रहा था. उसका कहना था कि महज एक सप्ताह पूर्व उसके पिता को हत्या की धमकी मिली थी. बावजूद इसके सुनसान जगह ले जाना संदेह पैदा कर रहा है.संदेह पैदा कर रहा टोटो से जाना
बताया जा रहा है कि विजय गुप्ता के पास कई लग्जरी गाड़ी है. बावजूद टोटो से जाना मामले की संदिग्धता को दर्शाता है. जिसको लेकर विजय के पुत्र अपने पिता के मित्र व उसके पुत्र की ओर शंका भरी नजरों से देख रहे हैं.पूछताछ के लिए ले गयी पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत प्रोपर्टी डीलर विजय गुप्ता के मित्र सुधीर मधान को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है. जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस फिलवक्त कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना भूमि विवाद को लेकर हुई है. हालांकि, पुलिस अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर भी जांच में जुटी है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने का प्रयास जारी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है