पूर्व मध्य रेलवे में नौवें स्थान पर रहा समस्तीपुर जंक्शन
समस्तीपुर : वित्तीय वर्ष 2023-24 में वार्षिक राजस्व के मामले में समस्तीपुर जंक्शन पूर्व मध्य रेलवे में नौवें स्थान पर रहा है. यहां अनारक्षित टिकट के बिक्री से 381115710 राशि की राजस्व प्राप्त हुई है.
समस्तीपुर : वित्तीय वर्ष 2023-24 में वार्षिक राजस्व के मामले में समस्तीपुर जंक्शन पूर्व मध्य रेलवे में नौवें स्थान पर रहा है. यहां अनारक्षित टिकट के बिक्री से 381115710 राशि की राजस्व प्राप्त हुई है. आरक्षित टिकट के बिक्री से 1023144638 रुपये राजस्व आया है. इस तरह कुल 1404260348 राशि राजस्व के रूप में प्राप्त की गयी है. जबकि पहले स्थान पर पटना जंक्शन रहा है. वहीं दरभंगा स्टेशन सातवें स्थान पर रहा है. जहां अनारक्षित टिकट से 518631270, आरक्षित टिकट से 1212846779 रुपये और कुल 1731478049 रुपए राजस्व रहा. जबकि 14 वें स्थान पर सहरसा जंक्शन का राजस्व 7686693244 रुपये रहा है. वहीं 18वें स्थान पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन 46 करोड़ 54 लाख 87 हजार 6 रुपये राजस्व के साथ रहा है.