खराब ऑक्युपेंसी के कारण बंद कर दी गई समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल
समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दी गई समर स्पेशल ट्रेन को आखिरकार रेलवे ने बंद कर दिया. खराब ऑक्युपेंसी का हवाला देते हुए इस ट्रेन को फिलहाल बंद किया गया है.
समस्तीपुर : समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दी गई समर स्पेशल ट्रेन को आखिरकार रेलवे ने बंद कर दिया. खराब ऑक्युपेंसी का हवाला देते हुए इस ट्रेन को फिलहाल बंद किया गया है.13 मई से 5 जून तक समस्तीपुर से चार फेर में यह ट्रेन चलाई जानी थी. जबकि 15 मई से 5 जून तक यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होती. जिन फेरों को रेलवे ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. बताते चलें कि अनारक्षित ट्रेन के रूप में यह परिचालित की जा रही थी. हालांकि ट्रेन की लेट लतीफी के कारण 24 घंटे देरी से यह ट्रेन रवाना होती थी. ऐसे में शुरुआत में तो यात्री इस ट्रेन में दिखे लेकिन इसके लेट लतीफी से आजिज के बाद यात्री ट्रेन में बैठना छोड़ दिए. 13185 सियालदह जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस में 16 मई को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्लीपर के एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. सिर्फ एक दिन के लिए यह कोच लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है